गया : प्रभावती अस्पताल का नया पता है ”कपूरथला”!

आयुष्मान भारत योजना के तहत हर जिले के सरकारी अस्पताल को जोड़ा गया है योजना के तहत लोगों को नहीं मिल पा रहा है गोल्डन कार्ड गया : प्रभावती अस्पताल का पता बदल चुका है. अब यह गया में नहीं पंजाब के कपूरथला जिले में है. यह बदलाव हुआ है अायुष्मान भारत योजना की वेबसाइट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2018 9:51 AM
आयुष्मान भारत योजना के तहत हर जिले के सरकारी अस्पताल को जोड़ा गया है
योजना के तहत लोगों को नहीं मिल पा रहा है गोल्डन कार्ड
गया : प्रभावती अस्पताल का पता बदल चुका है. अब यह गया में नहीं पंजाब के कपूरथला जिले में है. यह बदलाव हुआ है अायुष्मान भारत योजना की वेबसाइट पर. दरअसल तकनीकी गड़बड़ी की वजह से अस्पताल का पता बदल गया है. इसका असर यह हुआ है कि इस योजना का लाभ लेने वाले लोगों को गोल्डन कार्ड मिल ही नहीं पा रहा है. आयुष्मान भारत योजना के तहत हर जिले के सरकारी अस्पताल को जोड़ा गया है.
गया में भी सभी सरकारी अस्पतालों को इस योजना के तहत जोड़ा गया. लेकिन प्रभावती अस्पताल के पता में गड़बड़ी हो जाने की वजह से यह अस्पताल जिले की सूची में नहीं दिख रहा है. अस्पताल का पता पंजाब के कपूरथला जिले का बताया जा रहा है. ऐसे में किसी लाभुक का आवेदन मिलने पर जब अस्पताल प्रबंधन के कर्मचारी आयुष्मान भारत योजना के वेबसाइट पर उसके गोल्डन कार्ड के लिए प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं, तो गया में प्रभावती अस्पताल की जानकारी नहीं मिल रही है. अस्पताल प्रबंधक के मोबाइल पर आ रहे वन टाइम पासवर्ड के बाद बेनिफिशियरी इंफोरमेशन सिस्टम पर जाने पर अस्पताल का पता पंजाब के कपूरथला जिला दर्शा रहा है, जबकि राज्य बिहार ही है.
पेंडिंग हैं अभी तक अाये 42 आवेदन
जानकारी के मुताबिक प्रभावती अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए अभी तक 42 आवेदन आये हैं. इनमें से छह लोगों को योजना का लाभ दिये जाने की प्रक्रिया अागे बढ़ा दी गयी है. लेकिन, तकनीकी गड़बड़ी की वजह से उन्हें गोल्डन कार्ड नहीं मिल पा रहा है.
अब इसकी वजह से लाभुक हर रोज अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं और अधिकारियों से मिल रहे हैं. तकनीकी गड़बड़ी की वजह से अस्पताल प्रबंधन भी लाचार है. स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो किसी दिन इस मामले को लेकर हंगामा भी खड़ा हाे जायेगा. गौरतलब है कि सभी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभुकों को गोल्डन कार्ड दिये जाने की प्रक्रिया चल रही है.
वेबसाइट पर कुछ तकनीकी गड़बड़ी की वजह से समस्या आ रही है. अस्पताल प्रबंधन से इसकी जानकारी मिली है. सुधार के लिए कहा गया है,दो दिनों में ठीक हो जायेगा.
मनीष कुमार, डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति

Next Article

Exit mobile version