शिक्षक की हत्या के आरोपितों के घर पर चिपकाया इश्तेहार, 48 घंटे का दिया समय
बोधगया : पिछले नौ सितंबर को चेरकी के खाप गांव में शिक्षक मोहम्मद अरशद आलम की हत्या के आरोपितों के घर पर गुरुवार को चेरकी पुलिस ने इश्तेहार चिपका कर सरेंडर के लिए 48 घंटे का समय दिया है. इस हत्याकांड के तीन आरोपितों शहनवाज खान, फिरोजुद्दीन उर्फ दिलीप व गजनफर उर्फ साहेब फिलहाल फरार […]
बोधगया : पिछले नौ सितंबर को चेरकी के खाप गांव में शिक्षक मोहम्मद अरशद आलम की हत्या के आरोपितों के घर पर गुरुवार को चेरकी पुलिस ने इश्तेहार चिपका कर सरेंडर के लिए 48 घंटे का समय दिया है. इस हत्याकांड के तीन आरोपितों शहनवाज खान, फिरोजुद्दीन उर्फ दिलीप व गजनफर उर्फ साहेब फिलहाल फरार चल रहे हैं.
चेरकी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि तीनों आरोपितों के घरों पर इश्तेहार चिपका कर उन्हें सरेंडर करने का 48 घंटे का समय दिया गया है. इसके बाद उनके घरों की संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
उल्लेखनीय है कि नौ सितंबर की दोपहर हंटरगंज में प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत मोहम्मद अरशद आलम की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के पीछे जमीन का विवाद सामने आया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपितों के घर पर कोर्ट द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया गया.