नक्सलियों ने पर्चा गिरा कर जमीन के दलालों और जमींदारों को दी चेतावनी, कहा- …तो जनअदालत में करेंगे सैनिक कार्रवाई

गया : जिले के डुमरिया प्रखंड स्थित मैगरा थाना क्षेत्र के मैगरा-नारायणपुर के बीच नवनिर्माण हो रहे पुल के समीप नक्सलियों ने हस्तलिखित पर्चा गिराया है. नक्सलियों ने जमींदारों की जब्त जमीन की खरीद-बिक्री करनेवाले दलालों का निशाने पर लिया है. नक्सलियों ने पर्चा के जरिये आम लोगों को चेतावनी दी है कि ऐसी जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2018 9:02 AM

गया : जिले के डुमरिया प्रखंड स्थित मैगरा थाना क्षेत्र के मैगरा-नारायणपुर के बीच नवनिर्माण हो रहे पुल के समीप नक्सलियों ने हस्तलिखित पर्चा गिराया है. नक्सलियों ने जमींदारों की जब्त जमीन की खरीद-बिक्री करनेवाले दलालों का निशाने पर लिया है. नक्सलियों ने पर्चा के जरिये आम लोगों को चेतावनी दी है कि ऐसी जमीन की खरीद ना करें. साथ ही जमीन बेचनेवालों जमींदारों पर अविलंब कार्रवाई करने की बात कही है. पर्चा भाकपा माओवादी के नाम से गिराया गया है.

नक्सलियों ने बुधपनिया के दिनेश यादव, मनोज यादव, अमित पासवान, महेंद्र यादव, लखन यादव, राजेंद्र यादव, अर्जुन यादव को जमींदारों की जमीन की दलाली कर खरीद-बिक्री किये जाने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि जमीन बेचनेवाले दलालों और खरीद करनेवाले गलत तत्वों को जनअदालत में सजा दें.साथ जब्त जमीन के आहर में जनता द्वारा डाली गयी मछली को भी जमींदारों और दलालों को नहीं देने की अपील की है. साथ ही जबरदस्ती किये जाने पर सैनिक कार्रवाई की चेतावनी दी है. नक्सली पोस्टर से पूरे इलाके में दहशत है.

Next Article

Exit mobile version