गया पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 28 ”शिक्षा-शिक्षक सम्मेलन” का किया उद्घाटन
गया : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जिले के गांधी मैदान में आयोजित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 28वें शिक्षा-शिक्षक सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार,सांसद जगदंबिका पाल, डाॅ अरूण कुमार, सुशील कुमार सिंह के साथ-साथ मलयेशिया के […]
गया : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जिले के गांधी मैदान में आयोजित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 28वें शिक्षा-शिक्षक सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार,सांसद जगदंबिका पाल, डाॅ अरूण कुमार, सुशील कुमार सिंह के साथ-साथ मलयेशिया के शिक्षक प्रतिनिधि भी मौजूद थे. मालूम हो कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का यह ‘शिक्षा-शिक्षक सम्मेलन’ दो दिनों तक चलेगा.
सम्मेलन के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार सहित शिक्षकों की समस्याओं पर सम्मेलन में चर्चा की जायेगी. सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को आयोजित शैक्षणिक सत्र में प्राथमिक शिक्षा के निदेशक, बिहार और प्रो केके नारायण मुख्य वक्ता होंगे. इसके बाद दोपहर बाद समापन सत्र में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा और पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मेलन में शामिल होंगे..