गया : गया के गांधी मैदान में शनिवार को आयोजित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 28वें शिक्षा-शिक्षक सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान में चीन के दूतावास पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि आतंकवाद विश्व के सभी देशों के लिए कोढ़ साबित हो रहा है. आतंकवाद सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि वैश्विक संकट हो गया है. पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से भी बाज नहीं आ रहा है. लेकिन, आश्वस्त रहें अपने देश का मस्तक कभी नीचा नहीं होने देंगे. पाकिस्तान को जवाब देने के लिए भारत कभी गोलियां नहीं गिनेगा. अगर बॉर्डर पार से पहली गोली चलती है, तो इसके बाद बीएसएफ के जवानों को आदेश है कि वह अपनी गोलियां नहीं गिने. अपने देश की आन-बान व शान के लिए देश की सेना व सुरक्षा से संबंधित सभी इकाई पूरी मजबूती के साथ कामकाज कर रही है. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि विकास की पहली शर्त देश की सुरक्षा पर निर्भर करती है. सुरक्षा के बगैर विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है.
2014 में पांच जवानों के शहीद होने की घटना को किया याद
केंद्रीय गृहमंत्री ने 2014 के सितंबर में हुई एक घटना को याद करते हुए कहा कि रात आठ बजे टीवी चैनल पर बॉर्डर पर मुठभेड़ में पांच जवानों के शहीद होने की खबर देखी. तुरंत बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (बीएसएफ) के महानिदेशक (डीजी) से बात की. डीजी ने बताया कि दुखद घटना हुई है. भारत की ओर से 16 बार सफेद झंडा दिखाया जा चुका है. इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. गृहमंत्री होने के नाते डीजी को आदेश दिया कि 17 बार पाकिस्तान को सफेद झंडा दिखाने की आवश्यकता नहीं है. अब अगर पहली गोली बॉर्डर पार से चले, तो भारत की ओर इतनी गोलियां चले कि उसे गोलियों को गिनने का मौका नहीं मिले.
2030 तक दुनिया के टॉप थ्री इकोनॉमी में शामिल हो जायेगा भारत
सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि दुनिया में सबसे तेजी से भारत की अर्थव्यवस्था में बदलाव हो रहा है. एक समय था जब अर्थव्यवस्था के मामले में भारत का स्थान नौवां था. लेकिन, अब भारत छठे स्थान पर आ गया है. अगर यही स्थिति बनी रही तो 2030 तक भारत दुनिया के टॉप थ्री इकोनॉमी में शामिल हो जायेगा.