15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक को कांट्रैक्ट लेबर की पंक्ति में खड़ा न करें : अश्विनी चौबे

गया : केंद्र सरकार में मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेडकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में नयी समावेशी व तकनीकी शिक्षा नीति बनायी है. हर शिक्षा, शिक्षक व छात्र के लिए लाभकारी होगा. उच्च शिक्षा देनेवाले को शिक्षक कहा जाता है पर प्राथमिक शिक्षक को गुरु की संज्ञा दी गयी है. गुरु शब्द की […]

गया : केंद्र सरकार में मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेडकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में नयी समावेशी व तकनीकी शिक्षा नीति बनायी है. हर शिक्षा, शिक्षक व छात्र के लिए लाभकारी होगा. उच्च शिक्षा देनेवाले को शिक्षक कहा जाता है पर प्राथमिक शिक्षक को गुरु की संज्ञा दी गयी है. गुरु शब्द की व्यापकता है. कुल गुरु, राज गुरु, प्राथमिक गुरु ये सभी पूज्य हैं. गुरु सिर्फ ज्ञान ही न बांटे संस्कार व संस्कृति की शिक्षा भी बच्चों में दें. जैसा संस्कार दिया जायेगा, बच्चे उसी तरह आचरण करेंगे. उक्त बातें गया के गांधी मैदान में आयोजित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षा-शिक्षक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहीं.

अश्विनी चौबे ने कहा कि शिक्षक को कांट्रैक्ट लेबर की पंक्ति में खड़ा न करें. शिक्षक ज्ञान व संस्कार देते हैं. उन्होंने कहा कि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह ने शिक्षकों के हित की छह मांगे रखीं हैं. ये विचारणीय हैं. राज्य की सरकारें इनकी मांगों पर पहल कर सकती हैं. केंद्र सरकार संघ की महत्वपूर्ण मांगों पर विचार कर राज्य सरकारों से समन्वय बनायेगी. उन्होंने शिक्षकों से कहा वे अपना दायित्व व संस्कार न भूलें. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने व संस्कारवान बनाने में अपनी भूमिका निभायें, तभी 21वीं शताब्दी का भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा.

बिहार सरकार ने गुणात्मक शिक्षा को दिया है बढ़ावा : प्रेम
इस मौके पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ समावेशी शिक्षा की दिशा में कई काम किये हैं. उन्होंने कहा, शिक्षकों का वह सम्मान करते हैं. उनकी भूमिका एक स्वच्छ, शिक्षित व संस्कारवान समाज गढ़ने की ही. शिक्षक अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से पालन करें, तो हम निश्चित तौर पर विश्व गुरु बन सकते हैं. आज शिक्षा की स्थिति पहले की तुलना में काफी बेहतर हुई है. मंत्री ने कहा कि संघ की मांग से वह राज्य सरकार को अवगत करायेंगे व यथा संभव उनकी मांगों पर सरकार विचार करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें