गया : पॉलीथिन त्याग दें अब थैले में ही लाएं सामान
गया : पॉलीथिन का बहिष्कार कर प्रदूषण मुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है. इस पर रोक के लिए मानसिक व व्यावहारिक रूप से लोगों को सहयोग देना होगा. अब लोग पॉलीथिन को शान नहीं समझें, बल्कि थैले को अपने जीवन में शामिल कर लें. सरकार की ओर से पाबंदी का फैसला लोगों के […]
गया : पॉलीथिन का बहिष्कार कर प्रदूषण मुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है. इस पर रोक के लिए मानसिक व व्यावहारिक रूप से लोगों को सहयोग देना होगा. अब लोग पॉलीथिन को शान नहीं समझें, बल्कि थैले को अपने जीवन में शामिल कर लें. सरकार की ओर से पाबंदी का फैसला लोगों के बेहतर स्वास्थ्य बनाये रखने के लिए लिया गया है.
ये बातें सृष्टि महिला स्वाभिमान ट्रस्ट के बैनर तले ‘पर्यावरण से नाता जोड़ो और पॉलिथीन का प्रयोग छोड़ो’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट की सचिव डॉ प्रियदर्शनी ने रविवार को कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार के दबाव में कोई प्रतिबंध सफल नहीं हो सकता. लोग अगर यह मान लेंगे कि अब पॉलीथिन का उपयोग नहीं करना है, तो इसे आसानी से सफल बना लिया जायेगा.
इस मौके पर रंजीत कुमार गुप्ता, पुष्पा देवी, शांति देवी, रामवती देवी, विजय कुमार, राजीव रंजन कुमार, यश वर्मा, विशाल राज, अमृता देवी, सुजाता कुमारी, अनीशा कुमारी, रामवती देवी, गुड़िया देवी, सोनाली कुमारी, आकांक्षा कुमारी व अवंतिका सिंह आदि मौजूद थे.