21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानपुर की बेटी की ससुरालवालों ने की हत्या

मानपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के चोरनिया सागरपुर में शुक्रवार की देर रात एक नवविवाहिता की गला दबा कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद मोहनपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इधर घटना की जानकारी […]

मानपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के चोरनिया सागरपुर में शुक्रवार की देर रात एक नवविवाहिता की गला दबा कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
घटना के बाद मोहनपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही नवविवाहिता के परिवार वाले मृतका के गांव पहुंचे तो उन्हें भी बंधक बना लिया गया व सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया. लेकिन, मृतका की मां शहनाज खातून ने आवेदन देकर मोहनपुर थाने को बेटी अफसाना खातून की हत्या करने की बातें बतायीं व उसके परिवार वालों को खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार लगायी. मृतका का माइका नगर निगम वार्ड 47 के (मानपुर) मोहम्मदपुर मुहल्ला में था. मृतका की मां शहनाज खातून ने पुलिस को बताया कि मेरी बेटी अफसाना खातून की शादी पिछले 09 मई 2018 को मोहनपुर थाना क्षेत्र के चोरनिया सागरपुर गांव में मोहम्मद अलाउद्दीन उर्फ शंभु के साथ की गयी थी. शादी में लगभग तीन लाख रुपये के उपहार व गहने दिये.
इसके बाद भी लड़का शंभु हमेशा प्रताड़ित करता रहा व मायके से पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाता रहा. नवविवाहिता को हमेशा मारपीट कर प्रताड़ित करता रहता था. इस मामले में गांववालों व रिश्तेदारों ने पंचायती भी की लेकिन, मामला शांत नहीं हुआ व शनिवार को गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गयी.
इसमें मोहम्मद अलाउद्दीन उर्फ शंभु, लाल मोहम्मद, मेहस्न खातून, मोहम्मद कौसर, हलिमा खातून व रजिया खातून को आरोपित बनाया है. इधर, मोहनपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआइआर दर्ज किया जायेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें