13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह व सात दिसंबर को सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे एंबुलेंस कर्मचारी

गया : अपनी लंबित मांगों को लेकर छह व सात दिसंबर को 102 एंबुलेंस के कर्मचारी सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे. यह निर्णय शहर के राजेंद्र आश्रम स्थित श्रमिक केंद्र में बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) से जुड़े लोगों ने बैठक कर लिया. वहां मौजूद इंटक के प्रदेश सचिव अशोक सिंह ने कहा कि 102 […]

गया : अपनी लंबित मांगों को लेकर छह व सात दिसंबर को 102 एंबुलेंस के कर्मचारी सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे. यह निर्णय शहर के राजेंद्र आश्रम स्थित श्रमिक केंद्र में बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) से जुड़े लोगों ने बैठक कर लिया. वहां मौजूद इंटक के प्रदेश सचिव अशोक सिंह ने कहा कि 102 एंबुलेंस कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
साथ ही ईएसआइ व ईपीएफ का भी समुचित लाभ नहीं मिल रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस कर्मचारियों की हालत बंधुआ मजदूरों जैसी है और ड्यूटी में समय की पाबंदी का पालन नहीं होता है. उन्होंने अतरी अस्पताल और मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आधे दर्जन एंबुलेंस कर्मचारियों को अकारण कार्यमुक्त कर दिये जाने से कर्मचारियों में गहरा रोष है.
जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारियों व श्रम विभाग के अधिकारियों के द्वारा इस मामले पर बरती जा रही उदासीनता की भर्त्सना इंटक करती है. उन्होंने स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारियों को चेतावनी दिया है कि एंबुलेंस सेवा के लिए अनुबंधित एनजीओ के साथ सांठगांठ से कर्मचारियों का शोषण बंद करें.
इस बैठक में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रिका यादव, कांग्रेस के क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठ्ठु, श्रीकांत कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार, अवधेश कुमार, देवकी कुमार भारती, विपिन रंजन, अजीत, राजेश कुमार, मुकेश पांडेय, कमलेश चंद्रवंशी, रोशन, अमरदीप कुमार, प्रवीण मालाकार सहित 102 एंबुलेंस के कर्मचारी उपस्थित हुए. धन्यवाद ज्ञापन बाबू लाल प्रसाद सिंह ने किया. गौरतलब है कि बैठक को लेकर काफी संख्या में इंटक से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें