Advertisement
बोधगया में सुरक्षा व सुविधा से समझौता नहीं: कमिश्नर
बोधगया : बोधगया व महाबोधि मंदिर की सुरक्षा की समीक्षा के साथ ही सुविधा को लेकर मंगलवार को बैठक की गयी. इसमें मगध की आयुक्त टीएन बिंद्धेश्वरी, डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. इसमें मुख्य रूप से मंदिर परिसर की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विमर्श किया गया व […]
बोधगया : बोधगया व महाबोधि मंदिर की सुरक्षा की समीक्षा के साथ ही सुविधा को लेकर मंगलवार को बैठक की गयी. इसमें मगध की आयुक्त टीएन बिंद्धेश्वरी, डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. इसमें मुख्य रूप से मंदिर परिसर की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विमर्श किया गया व जांच-पड़ताल को और सख्त करने का निर्देश दिया गया.
साथ ही, अगले महीने दलाई लामा के बोधगया आगमन के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाने और साफ सफाई को चकाचक करने को कहा गया. महाबोधि मंदिर परिसर में बौद्ध भिक्षुओं के चीवर पहन कर प्रवेश करने वाले फर्जी भिक्षुओं पर नजर रखने व उनकी गहनता के साथ जांच करने को कहा गया.
पकड़े जाने पर कार्रवाई की भी बात कही गयी. निर्देश दिया गया कि बोधगया स्थित विभिन्न देशों के बौद्ध मठों में से संबंधित भिक्षुओं को उक्त मठों द्वारा व बीटीएमसी द्वारा पहचान पत्र जारी किया जाये ताकि मंदिर के सुरक्षा कर्मियों को उनकी जांच पड़ताल में माथापच्ची नहीं करना पड़े. इस बीच, बोधगया की सड़कों पर साफ-सफाई की खराब स्थिति पर चिंता जतायी गयी व नगर पंचायत को इसके लिए जिम्मेदार माना गया.
समीक्षा बैठक में सुरक्षा व सुविधा से जुड़े अन्य कई मसले पर भी चर्चा की गयी. इसमें इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कौंसिल के पदाधिकारी, आइबी के अधिकारी, होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी, बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी व अन्य शामिल हुए. सुविधाओं में सड़कें व नयी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गयी. इस बीच महाबोधी मंदिर परिसर में लगे अधिकतर सीसी टीवी कैमरे के बंद होने की जानकारी पर डीएम अभिषेक सिंह भड़क गये और बीटीएमसी के संबंधित कर्मचारियों की फटकार लगायी. साथ ही बंद पड़े कैमरे को दुरुस्त कराने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement