गया : माओवादियों ने चिपकाया पोस्टर

बांकेबाजार (गया) : बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर नक्सली संगठन द्वारा पोस्टर चिपकाये गये. गुरुवार की रात को बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया मिलिटरी कमीशन भाकपा माओवादी द्वारा बांकेबाजार व भलुहार मोड़ सहित कई स्थानों पर हस्त लिखित पोस्टर चिपकाया गया था. शुक्रवार की सुबह स्थानीय प्रशासन द्वारा पोस्टर को जब्त कर थाने ले जाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2018 9:11 AM
बांकेबाजार (गया) : बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर नक्सली संगठन द्वारा पोस्टर चिपकाये गये. गुरुवार की रात को बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया मिलिटरी कमीशन भाकपा माओवादी द्वारा बांकेबाजार व भलुहार मोड़ सहित कई स्थानों पर हस्त लिखित पोस्टर चिपकाया गया था. शुक्रवार की सुबह स्थानीय प्रशासन द्वारा पोस्टर को जब्त कर थाने ले जाया गया. पोस्टर में जन मुक्ति छापामार सेना पीएलजीए की 18 वीं वर्षगांठ को पूरे राजनीतिक जोश-खरोश के साथ मनाने की बात लिखी गयी है.
वहीं जनता द्वारा जनसत्ता स्थापित करने की लड़ाई में कारगर भूमिका निभाने समेत दुश्मन का खुफिया व एसपीओ नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के साथ भाकपा माओवादी जिंदाबाद लिखा गया है.

Next Article

Exit mobile version