8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतास के छात्रों को लेकर परिभ्रमण पर निकली बस पलटी, 18 छात्रों समेत कुल 26 लोग घायल, 10 लोगों की स्थिति गंभीर

गया : बच्चों को लेकर परिभ्रमण पर निकली रोहतास जिले के चेनारी स्थित संत प्लस इंगलिश स्कूल गया जिले के गेहलौर और बंशीबिगहा के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 18 बच्चों समेत कुल 26 लोग घायल हो गये हैं. हालांकि, किसी की मौत होने की सूचना नहीं है. सभी घायलों को इलाज के लिए […]

गया : बच्चों को लेकर परिभ्रमण पर निकली रोहतास जिले के चेनारी स्थित संत प्लस इंगलिश स्कूल गया जिले के गेहलौर और बंशीबिगहा के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 18 बच्चों समेत कुल 26 लोग घायल हो गये हैं. हालांकि, किसी की मौत होने की सूचना नहीं है. सभी घायलों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, रोहतास जिले के चेनारी स्थित संत प्लस इंगलिश स्कूल के छात्रों को लेकर परिभ्रमण पर निकली बस गया जिले के मोहड़ा प्रखंड स्थित गेहलौर भिंडस मुख्यमार्ग पर गेहलौर और बंशीबिगहा के बीच शनिवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जाता है कि छात्रों को पौराणिक धरोहर का परिभ्रमण कराने के लिए शनिवार की सुबह निकले थे. बस में 18 छात्रों के साथ स्कूल के डायरेक्टर, प्रिंसिपल, चार महिला शिक्षक सवार थे. बताया जाता है कि बस में बस चालक और कंडक्टर सहित कुल 26 लोग हादसे में घायल हो गये हैं.

घटना की सूचना मिलने पर गेहलौर ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे और घायलों को गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज भेजा. उन्होंने बताया कि हादसे में किसी की मौत घटनास्थल पर नहीं हुई है. सभी 26 घायलों का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में कराया जा रहा है. इनमें से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें