गया : स्कूल बस पलटी, 17 बच्चे घायल, ड्राइवर फरार

राजगीर, पावापुरी व बोधगया घूमने जा रहे थे बच्चे गया : रोहतास के चेनारी स्थित सन प्लस स्कूल के बच्चों को लेकर शुक्रवार की रात राजगीर, पावापुरी व बोधगया के लिए एजुकेशनल टूर पर निकली बस शनिवार की सुबह गया के गैहलोर स्थित वंशी बिगहा गांव के पास पलट गयी. इसमें 17 बच्चों समेत 26 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2018 5:52 AM

राजगीर, पावापुरी व बोधगया घूमने जा रहे थे बच्चे

गया : रोहतास के चेनारी स्थित सन प्लस स्कूल के बच्चों को लेकर शुक्रवार की रात राजगीर, पावापुरी व बोधगया के लिए एजुकेशनल टूर पर निकली बस शनिवार की सुबह गया के गैहलोर स्थित वंशी बिगहा गांव के पास पलट गयी. इसमें 17 बच्चों समेत 26 लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों व गैहलोर थाने की पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है. 12 वर्ष से कम उम्र के 17 बच्चों को शिशु रोग विभाग में रखा गया है.

ड्राइवर ने पी रखी थी शराब : शुक्रवार की शाम सात बजे ही बस के ड्राइवर ने शराब पी ली थी. स्कूल के प्राचार्य विक्की चौबे ने बताया कि स्कूल से बच्चों को लेकर चलते समय जब पता चला कि ड्राइवर ने शराब पी रखी है, तो टोल प्लाजा के पास आकर ड्राइवर को नींबू पानी पिलाया व नहलाया भी. उसके बाद ड्राइवर वहां से राजगीर के लिए बस लेकर निकला. एक जगह और रात में लाइन होटल पर रुक कर ड्राइवर ने शराब पी ली. इसकी सूचना खलासी ने स्कूल प्रबंधक को दे दी.

Next Article

Exit mobile version