Loading election data...

16 को बोधगया आयेंगे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा

बोधगया (गया) : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा रविवार को बोधगया पहुंचेंगे. उनके आवासन की व्यवस्था तिब्बत मोनास्टरी में की गयी है.16 दिसंबर को बोधगया पहुंचने के बाद दलाई लामा 17 दिसंबर की सुबह महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे व उसके बाद 18 दिसंबर को आराम करेंगे. इसके बाद 19 दिसंबर को भोला बिगहा स्थित नवनिर्मित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2018 7:43 AM

बोधगया (गया) : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा रविवार को बोधगया पहुंचेंगे. उनके आवासन की व्यवस्था तिब्बत मोनास्टरी में की गयी है.16 दिसंबर को बोधगया पहुंचने के बाद दलाई लामा 17 दिसंबर की सुबह महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे व उसके बाद 18 दिसंबर को आराम करेंगे. इसके बाद 19 दिसंबर को भोला बिगहा स्थित नवनिर्मित बौद्ध मठ का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद दो दिनों तक तिब्बत मोनास्टरी में ही आराम करेंगे.

जानकारी के अनुसार, 22 दिसंबर को वट्पा बौद्ध मठ में आयोजित इंटरनेशनल सेमिनार का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद 24 से 26 दिसंबर तक कालचक्र मैदान में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद 27 से 31 दिसंबर तक कालचक्र मैदान में टीचिंग का कार्यक्रम निर्धारित है. आठ जनवरी को दलाई लामा बोधगया से प्रस्थान करेंगे.

Next Article

Exit mobile version