profilePicture

गया से विदेशों के लिए हवाई यात्रा होगी सस्ती

बोधगया (गया) : गया एयरपोर्ट से विदेशों की यात्रा अब सस्ती पड़ सकती है. विदेशी विमानों को गया एयरपोर्ट पर लैंडिंग चार्ज में छूट दिये जाने के कारण विमानों के किराये में भी कमी आयेगी व इससे मुख्य रूप से दक्षिण-पूर्व के देशों की हवाई यात्रा सस्ता हो जायेगी. गया एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2018 7:51 AM
an image
बोधगया (गया) : गया एयरपोर्ट से विदेशों की यात्रा अब सस्ती पड़ सकती है. विदेशी विमानों को गया एयरपोर्ट पर लैंडिंग चार्ज में छूट दिये जाने के कारण विमानों के किराये में भी कमी आयेगी व इससे मुख्य रूप से दक्षिण-पूर्व के देशों की हवाई यात्रा सस्ता हो जायेगी. गया एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट ऑथरिटी (एएअाइ) ने लैंडिंग चार्ज में 60 प्रतिशत तक छूट देने की घोषणा की है.
इससे विदेशी विमानों को गया आवाजाही करने में कम खर्च करने पड़ेंगे व उसका लाभ यात्रियों को होगा. उन्होंने बताया कि लैंडिंग चार्ज कम होने से वियतनाम, जापान सहित अन्य देशों से भी उड़ान सेवा शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि, लैंडिंग चार्ज में छूट दिये जाने का स्लैव भी तय किया गया है. इसके तहत नये रूट पर विमान सेवा शुरू करने के एवज में दो वर्ष के लिए 90 से 60 प्रतिशत तक छूट है व चालू रूट पर नये विमानों व पहले से उड़ान भर रहे विमानन कंपनियों के अतिरिक्त उड़ानों के लिए एक वर्ष के लिए 50 से 30 प्रतिशत तक छूट दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version