गया : महाबोधि सप्ताह में दो दिन व एक दिन रद्द रहेगी जनशताब्दी
गया : रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया है. वहीं, कई ट्रेनों को मार्ग बदल कर चलाने का निर्णय लिया. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गया से नयी दिल्ली तक चलने वाली अप व डाउन लाइन की महाबोधि एक्सप्रेस 13 दिसंबर 2018 से 15 फरवरी 2019 तक प्रति […]
गया : रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया है. वहीं, कई ट्रेनों को मार्ग बदल कर चलाने का निर्णय लिया. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गया से नयी दिल्ली तक चलने वाली अप व डाउन लाइन की महाबोधि एक्सप्रेस 13 दिसंबर 2018 से 15 फरवरी 2019 तक प्रति सप्ताह दो दिन यानी सोमवार व मंगलवार को नहीं चलेगी.
उक्त दो दिन इस ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है. जबकि पटना-रांची के बीच चलनेवाली अप व डाउन लाइन की जनशताब्दी एक्सप्रेस उक्त अवधि में प्रति सप्ताह एक दिन यानी शुक्रवार को नहीं चलेगी.