गया : फर्जी आईएएस बन महिला प्रोफेसर के साथ किया यौनशोषण
मानपुर (गया) : वजीरंगज थाना क्षेत्र के कोल्हौना गांव के रहनेवाले युवक द्वारा खुद को आइएएस अधिकारी बता कर सहायक प्राध्यापिका के साथ यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. प्राध्यापिका को फर्जी आईएस की सच्चाई का पता चला तो वह पीछा छुड़ा कर भागना चाही लेकिन संभव नहीं हो सका.
मानपुर (गया) : वजीरंगज थाना क्षेत्र के कोल्हौना गांव के रहनेवाले युवक द्वारा खुद को आइएएस अधिकारी बता कर सहायक प्राध्यापिका के साथ यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. प्राध्यापिका को फर्जी आईएस की सच्चाई का पता चला तो वह पीछा छुड़ा कर भागना चाही लेकिन संभव नहीं हो सका.