13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटवा टोली के 13 छात्रों को मिली सफलता

मानपुर : आइआइटी जेइइ एडवांस-2014 की परीक्षा में मानपुर के पटवा टोली के बच्चों ने मशीनों की खट-खट के बीच स्वर्णिम सफलता हासिल की है. इस बार पटवा टोली के 13 छात्रों ने सफलता हासिल की है, जबकि पिछली बार यह संख्या आठ थी. जिले में आइआइटी की खदान से मशहूर पटवा टोली हर साल […]

मानपुर : आइआइटी जेइइ एडवांस-2014 की परीक्षा में मानपुर के पटवा टोली के बच्चों ने मशीनों की खट-खट के बीच स्वर्णिम सफलता हासिल की है. इस बार पटवा टोली के 13 छात्रों ने सफलता हासिल की है, जबकि पिछली बार यह संख्या आठ थी. जिले में आइआइटी की खदान से मशहूर पटवा टोली हर साल आइआइटी में गया को सूबे में बेहतर स्थान दिलाता है. मूलत: वस्त्र उद्योग से जुड़े इन छात्रों के परिवार अपने बच्चों की सफलता पर फुले नहीं समा रहे हैं.

इस बार भी 13 छात्रों की सफलता ने निश्चित रूप से गया को एक बार फिर गौरवान्वित किया है. इनमें विशाल पाटेश्वरी (पिता उमेश प्रसाद , रैंक – 2657 ओबीसी कैटेगरी), विकास कुमार (पिता भोज राज प्रसाद, रैंक -237), सुशीष कुमार (पिता तेज नारायण प्रसाद, रैक – 505), बबलू कुमार (पिता स्वर्गीय गणोश प्रसाद, रैंक – 537), अनुराग राज (पिता भीम राज प्रसाद, रैंक – 2799), लेखराज प्रसाद (पिता टेक नारायण प्रसाद, रैंक -3414), आर्यन राज (पिता अशोक कुमार, रैंक – 4048), राजू कुमार (पिता जुगेश्वर प्रसाद , रैंक – 2239), सीमा कुमारी (पिता भेखराज प्रसाद, रैंक – 5437), आकाश कुमार, पिता लोचन प्रसाद, रैंक -5447), शीर्षक कुमार (पिता पूरन प्रकाश, रैंक -371), चंदन कुमार (पिता शिवाजी प्रसाद, रैंक -3564) व रंजीव कुमार (पिता गिरजेश्वर तांती, रैंक -5000) शामिल हैं.

पहली बार छात्र ने पायी सफलता. वर्ष 1991 से पटवा टोली आइआइटी में बेहतर स्थान प्राप्त करता रहा है. लेकिन, इन 23 वर्षो में यह पहली बार हुआ कि मुहल्ले से किसी लड़की ने आइआइटी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. भेखराज प्रसाद की बेटी सीमा कुमारी ने 5437 रैंक (ओबीसी) हासिल किया. सीमा के पिता वस्त्र उद्योग चलाते हैं. अपने घर से आइआइटी की प्रवेश परीक्षा पास करनेवाली सीमा कुमारी पांचवीं सदस्य है. इससे पहले उसके तीन भाइयों व एक चाचा ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें