19 मामले लंबित होने पर डीइओ को लगी फटकार
गया: डीसीएलआर के यहां लंबित मामलों की शिकायतें ज्यादा हैं. उन्हें सप्ताह में पांच दिन कोर्ट करना चाहिए, ताकि अधिक मामलों का निबटारा हो सके. उक्त बातें शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय में जनता दरबार में आयुक्त आरके खंडेलवाल ने कहीं. वह जनता दरबार में आये फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे. इस दौरान आयुक्त ने […]
गया: डीसीएलआर के यहां लंबित मामलों की शिकायतें ज्यादा हैं. उन्हें सप्ताह में पांच दिन कोर्ट करना चाहिए, ताकि अधिक मामलों का निबटारा हो सके. उक्त बातें शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय में जनता दरबार में आयुक्त आरके खंडेलवाल ने कहीं. वह जनता दरबार में आये फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे.
इस दौरान आयुक्त ने जनता दरबार में आये शिक्षा विभाग के अधिकारियों से तलब किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) के यहां 19 मामले लंबित पाकर आयुक्त भड़क गये और जमकर फटकार लगायी. उन्होंने फरियादियों से कहा कि जानकारी के अभाव में शिकायतकर्ता सही स्थान पर नहीं जाते. इस कारण मामले के निबटारे में विलंब होता है. औरंगाबाद जिले के जाखिम गांव के रघुवीर प्रजापति ने शिकायत की कि आदेश के बाद भी उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है.
आयुक्त ने डीसीएलआर को 15 दिनों के अंदर जांच कर इस बारे में रिपोर्ट में देने को कहा. गया जिले के रामपुर मुहल्ले के राज किशोर यादव ने आयुक्त को आवेदन देकर बताया कि 1998 में कोंच अंचल की जीप चलाते थे. 11 महीने का पैसा अब तक नहीं मिला है. आयुक्त ने इस गंभीर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए डीएम को लिखा. जनता दरबार में अधिकतर मामले भूमि विवाद के थे. जनता दरबार में 22 मामले आये. इस मौके पर आयुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.