ट्रेन से कट कर रेल कर्मचारी की मौत
गया/फतेहपुर: गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर स्टेशन के पश्चिमी केबिन के समीप शुक्रवार की सुबह अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक रेल कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी. स्टेशन प्रबंधक डीके सिंह ने बताया कि मृतक झारखंड के कोडरमा जिले के कुसाहन गांव का महावीर यादव था. वह पहाड़पुर स्टेशन स्थित खाता […]
गया/फतेहपुर: गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर स्टेशन के पश्चिमी केबिन के समीप शुक्रवार की सुबह अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक रेल कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी. स्टेशन प्रबंधक डीके सिंह ने बताया कि मृतक झारखंड के कोडरमा जिले के कुसाहन गांव का महावीर यादव था. वह पहाड़पुर स्टेशन स्थित खाता नंबर दो पर चाबी मैन के रूप में कार्यरत था.
इस घटना से आक्रोशित पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने रेलवे ट्रैक को करीब चार घंटे जाम कर दिया. सुबह आठ बजे से करीब 12 बजे तक उक्त रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही ठप रही. करीब तीन घंटे तक कोलकता-जयपुर सियालदह एक्सप्रेस पहाड़पुर स्टेशन खडी रही. मौके पर पहुंचे फतेहपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, एसआइ बिजेंद्र कुमार ने आक्रोशित कर्मचारियों को समझाया.
कर्मचारियों ने बताया कि कर्मचारी की मौत होने के छह घंटे के बाद भी शव नहीं उठाया गया. इधर, जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेने के लिए जमादार को भेजने की तैयारी की गयी. लेकिन, कोई ट्रेन नहीं रहने के कारण लेट हो गयी. बाद में ऑटो को रिजर्व कर पुलिस को भेजा गया. उन्होंने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह ड्यूटी के दौरान महावीर ट्रैक की जांच करते हुए पहाड़पुर स्टेशन की ओर आ रहा था. इस दौरान वह अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. उसका शव डाउनलाइन से उछल कर अपलाइन पर बिखर गया. इससे अपलाइन की सभी ट्रेनों को अप-लूप लाइन से निकाला गया.