गया : बामसेफ का 35वां राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू
बोधगया (गया) : बामसेफ के 35वां राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति व्ही गोपाल गौड़ा ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि समता स्थापित करना संविधान का लक्ष्य है और संविधान के प्रस्तावना में ही समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व व न्याय का जिक्र है. वहीं, लखनऊ हाइकोर्ट के अधिवक्ता सह सामाजिक […]
बोधगया (गया) : बामसेफ के 35वां राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति व्ही गोपाल गौड़ा ने किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि समता स्थापित करना संविधान का लक्ष्य है और संविधान के प्रस्तावना में ही समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व व न्याय का जिक्र है. वहीं, लखनऊ हाइकोर्ट के अधिवक्ता सह सामाजिक चिंतक एडवोकेट एनयू अंसारी ने कहा कि जाति की समस्या न केवल हिंदुओं में है, बल्कि मुसलमानों में भी है. इसलिए बामसेफ संगठन को अन्य को भी जोड़ना चाहिए.