Advertisement
गया : अप्रशिक्षित दैनिक कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी
गया : नगर निगम के अधीन चलनेवाले जलापूर्ति केंद्रों की देखरेख की जिम्मेदारी कुछ ही दिनों में बुडको (बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम) को सौंप दी जायेगी. शहर में करीब 53 जलापूर्ति केंद्रों से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जाता है. सरकार ने निर्णय लिया है कि इसकी देखरेख अब बुडको करेगा. शहर […]
गया : नगर निगम के अधीन चलनेवाले जलापूर्ति केंद्रों की देखरेख की जिम्मेदारी कुछ ही दिनों में बुडको (बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम) को सौंप दी जायेगी. शहर में करीब 53 जलापूर्ति केंद्रों से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जाता है. सरकार ने निर्णय लिया है कि इसकी देखरेख अब बुडको करेगा.
शहर के जलापूर्ति केंद्रों को चलाने के लिए निगम दैनिक कर्मचारी रख कर काम चलाता रहा है. निगम ने इसके लिए करीब 124 दैनिक कर्मचारियों को रखा है. इसमें कई अकुशल कर्मचारियों के होने के कारण परेशानियां सामने आती रही हैं.
इधर बुडको को जिम्मेदारी सौंपने की चर्चा के साथ ही अकुशल कर्मचारियों के बीच खलबली मच गयी है. नगर निगम सभी कर्मचारियों की लिस्ट बुडको को भेजने की तैयारी कर चुका है. इसमें ऐसे दैनिक कर्मचारी एकदम शांत हो गये जिनके पास आइटीआइ का सर्टिफिकेट है. उनका साफ कहना है कि जिनके अधीन हो काम बेहतर काम करेंगे, तो वेतन मिलेगा ही.
जल्द शहर के जलापूर्ति केंद्रों की देखरेख बुडको के जिम्मे
निगम दैनिक कर्मचारी रख कर चला रहा है काम
नियुक्त किये गये हैं 124 दैनिक कर्मचारी
अप्रशिक्षित कर्मचारियों की वजह से कामकाज को लेकर आती रही हैं दिक्कतें
इस माह में सौंप दी जायेगी जिम्मेदारी
जलापूर्ति केंद्रों के रखरखाव की जिम्मेदारी बुडको को सौंपने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. सरकार के आदेश पर ही जिम्मेदारी दी जा रही है. निगम के तरफ से सभी संसाधन के साथ स्थायी व अस्थायी कर्मचारियों की सूची सौंपी जा रही है. अस्थायी कर्मचारियों पर कुशल-अकुशल को रखने के संबंध में निर्णय बुडको के अधिकारियों को लेना है. इस माह के अंत तक सारी जिम्मेदारी बुडको के पास होगी.
डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement