बोधगया : कालचक्र मैदान में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की शनिवार को आयोजित टीचिंग कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. सुबह में यह सूचना प्रसारित की गयी कि तबीयत नासाज होने के कारण दलाई लामा कालचक्र मैदान में टीचिंग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते हैं. हालांकि, तब तक टीचिंग सुनने वाले लामा व उपासकों की भीड़ कालचक्र मैदान तक पहुंच चुकी थी. लेकिन, प्रवेश द्वार पर ही उन्हें टीचिंग रद्द होने की सूचना दी जा रही थी.
वहीं, सूत्रों से जानकारी मिली कि अमेरिका सहित अन्य पश्चिमी देशों के कुछ उपासक भी दलाई लामा की टीचिंग सुनने के लिए बोधगया पहुंचे थे. उन्हें दलाई लामा के आवासन स्थल तिब्बत मोनास्टरी में ही कुछ देर के लिए स्पेशल टीचिंग सुनने का समय दिया गया. अब रविवार को दलाई लामा की टीचिंग कालचक्र मैदान में ही सुबह 7:30 बजे से शुरू होने की बात कही जा रही है.
उल्लेखनीय है कि 28 से 30 तक कालचक्र मैदान में ज्ञान की देवी मंजूश्री की आराधना व दलाई लामा की टीचिंग का कार्यक्रम निर्धारित था. इसके बाद 31 दिसंबर को दलाई लामा की लंबी आयु के लिए बौद्ध लमाओं व उपासकों द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन होना है. इसके बाद दो जनवरी को दलाई लामा के बोधगया से वापसी की भी सूचना है. पहले सात जनवरी को वापस जाने का शिड्यूल तय था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से ही दलाई लामा को दो जनवरी को बोधगया से प्रस्थान करना पड़ रहा है.