गया : प्रदेश में गया का पारा डाउन, चल रही कोल्‍ड वेव

न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री व अधिकतम 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज गया : प्रदेश में गया का पारा लगातार डाउन चल रहा है. शनिवार काे भी पूरा शहर काेल्ड वेव की चपेट में रहा. शाम हाेते ही काेहरा अपना प्रभाव डालने लग रहा है. शनिवार काे गया का न्यूनतम पारा 3.3 डिग्री व अधिकतम तापमान 21.8 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2018 10:27 AM
न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री व अधिकतम 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज
गया : प्रदेश में गया का पारा लगातार डाउन चल रहा है. शनिवार काे भी पूरा शहर काेल्ड वेव की चपेट में रहा. शाम हाेते ही काेहरा अपना प्रभाव डालने लग रहा है. शनिवार काे गया का न्यूनतम पारा 3.3 डिग्री व अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा. शुक्रवार काे गया का न्यूनतम पारा 3.4 डिग्री व अधिकतम पारा 21.8 डिग्री रहा था. शुक्रवार की तुलना में 0.1 डिग्री न्यूनतम पारा नीचे खिसका है.
माैसम विभाग की मानें, ताे अभी वर्ष 2014 का रिकाॅर्ड न्यूनतम पारा 2.6 डिग्री सेल्सियस नहीं टूटा है. लेकिन, जिस कदर पारा गिर रहा है, इससे संभावना जतायी जा रही है कि दाे जनवरी तक गया का न्यूनतम पारा तीन डिग्री के आसपास ही रहेगा.
राहत की बात इतनी है कि दिन में धूप खिल जा रही है. दिन में भी धुंध या काेहरा छाया रहे, ताे ठंड आैर लगेगी. हालांकि शाम ढलते ही काेहरा छाने व काेल्ड वेव की वजह से कनकनी बढ़ गयी है. कई दिनाें से इस हाल की वजह से ठंड काफी महसूस की जाने लगी है, लाेग रात के सात-आठ बजे से ही घराें में दुबकने लगे हैं.
शाम छह बजे के बाद बाजार की चहल-पहल समाप्त रहने लगी है. चाैक-चाैराहे, संस्थान व घराें में लाेग अलाव जला कर शरीर सेंकते दिखे. रूम हीटर समेत हीट रखनेवाले अन्य इलेक्ट्राॅनिक्स उपकरण खूब यूज हाे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version