Advertisement
बोधगया : दलाई लामा की टीचिंग समाप्त, आज प्रार्थना
बोधगया : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की टीचिंग शनिवार को खत्म हो गयी. कालचक्र मैदान में दलाई लामा ने ज्ञान की देवी मंजूश्री के श्वेत वर्ण का वर्णन किया व उपासकों को मंजूश्री का जाप करने की नसीहत दी. दलाई लामा ने अपनी टीचिंग के समापन पर कहा कि दूसरों की भलाई, क्रोध, ईष्या, प्रज्ञा […]
बोधगया : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की टीचिंग शनिवार को खत्म हो गयी. कालचक्र मैदान में दलाई लामा ने ज्ञान की देवी मंजूश्री के श्वेत वर्ण का वर्णन किया व उपासकों को मंजूश्री का जाप करने की नसीहत दी. दलाई लामा ने अपनी टीचिंग के समापन पर कहा कि दूसरों की भलाई, क्रोध, ईष्या, प्रज्ञा व बोधिचित से संबंधित पिछले दिनों दिये गये उपदेश का अनुकरण करें.
दलाई लामा ने अभ्यास को सर्वोपरि बताया व लगातार अभ्यास करने की नसीहत भी दी. हालांकि उनकी तबीयत खराब होने की वजह से इस वर्ष मंजूश्री का पूरा पाठ व अनुष्ठान नहीं हो सका. इसके लिए दलाई लामा ने अगले वर्ष इसे पूरा करने की बात कही. साथ ही उन्होंने बौद्ध लामाओं को कहा कि अगले वर्ष उनकी परीक्षा ली जायेगी, क्योंकि दलाई लामा के गुरु ने भी उनकी परीक्षा ली थी. सोमवार को दलाई लामा की लंबी आयु के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement