CM नीतीश ने दलाई लामा से की मुलाकात, महाबोधि मंदिर में भी की पूजा-अर्चना
गया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बोधगया में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. ज्ञात हो कि 28 दिसंबर को कालचक्र मैदान में आयोजित टीचिंग कार्यक्रम में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की अचानक तबीयत खराब हो गयी थी. बोधगया पहुंच कर वे सीधे दलाई लामा के आवसन स्थल पहुंचे. […]
गया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बोधगया में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. ज्ञात हो कि 28 दिसंबर को कालचक्र मैदान में आयोजित टीचिंग कार्यक्रम में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की अचानक तबीयत खराब हो गयी थी. बोधगया पहुंच कर वे सीधे दलाई लामा के आवसन स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने करीब 40 मिनट कर तिब्बती धर्मगुरु से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना किये. उसके बाद महाबोधि वृक्ष के नीचे जाकर पुष्प अर्पित कर नमन किया. मुख्यमंत्री ने महाबोधि मंदिर के नये निकास द्वार का भी अवलोकन किया और निकास द्वार के समीप अंदर घेरे के निचले हिस्से में सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश दिया.
इस दौरान सीएम को मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से बीटीएमसी के अध्यक्ष और जिलाधिकारी की ओर से नववर्ष का कैलेंडर, महाबोधि मंदिर में चढ़ाये गये फूल से बनाया गया डाई पाउडर और उससे बनाये गये रंग से रंगा हुआ कपड़ा भेंट किया गया. सीएम नीतीश ने बताया कि दलाई लामा की तबीयत खराब होने की सूचना मिली. इसके बाद इनका हाल लेने की मन मे इच्छा हुई. उन्होंने कहा कि वे पहले भी कई बार दलाई लामा से मिल चुके हैं. उन्होंने कहा कि नालंदा कॉन्सेप्ट पर भी उनसे चर्चा हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, विशेष सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय अनुपम कुमार समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे.