बोधगया : दलाई लामा के लिए पहुंचा चार्टर्ड विमान, आज जायेंगे दिल्ली
बोधगया : बोधगया में टीचिंग व अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद बुधवार को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. दलाई लामा को दिल्ली ले जाने के लिए मंगलवार की शाम को गया एयरपोर्ट पर चार्टर्ड विमान पहुंच गया व बुधवार की सुबह करीब नौ बजे दलाई लामा दिल्ली के […]
बोधगया : बोधगया में टीचिंग व अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद बुधवार को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. दलाई लामा को दिल्ली ले जाने के लिए मंगलवार की शाम को गया एयरपोर्ट पर चार्टर्ड विमान पहुंच गया व बुधवार की सुबह करीब नौ बजे दलाई लामा दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. दिल्ली में दलाई लामा के स्वास्थ्य की जांच की जानी है.
उल्लेखनीय है कि दलाई लामा पिछले 16 दिसंबर को बोधगया पहुंचे थे व उसके बाद उन्होंने महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही भोला बिगहा गांव में चार दिवसीय सेमिनार व बौद्ध मठ सह अध्ययन केंद्र की आधारशिला रखी. इसके बाद 22 दिसंबर को बुद्धिस्ट थाई भारत सोसाइटी (वट्पा बौद्ध मठ) में आयोजित इंटरनेशनल सेमिनार का उद्घाटन किया.
तदोपरांत कालचक्र मैदान में उपासकों व बौद्ध लामा-भिक्षुओं को अपनी टीचिंग के माध्यम से प्रज्ञा, बोधिचित्त व अन्य विषयों पर पाठ पढ़ाया. हालांकि, दलाई लामा की तबीयत नासाज हो जाने के कारण एक दिन की टीचिंग रद्द भी करनी पड़ी और साल के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दलाई लामा से मिलने बोधगया पहुंचे.
अपितु दलाई लामा की बोधगया से वापसी सात जनवरी को तय थी, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से बौद्ध धर्मगुरु को बुधवार को ही दिल्ली के लिए प्रस्थान करना पड़ रहा है. हालांकि, उनके 19 फरवरी को तीन दिनों के लिए पुन: बोधगया आने की सूचना है.