कंप्यूटर व्यवसायी के घर से लाखों की चोरी

गया: शहर के दंडीबाग मुहल्ला स्थित न्यू कॉलोनी-रोड नंबर एक में रहनेवाले कंप्यूटर व्यवसायी प्रभात कुमार के घर से चोरों ने करीब छह लाख 60 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली. चोरी गये सामान में करीब छह लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, 60 हजार रुपये, दो मोबाइल सहित कई कीमती सामान शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2014 10:53 AM

गया: शहर के दंडीबाग मुहल्ला स्थित न्यू कॉलोनी-रोड नंबर एक में रहनेवाले कंप्यूटर व्यवसायी प्रभात कुमार के घर से चोरों ने करीब छह लाख 60 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली. चोरी गये सामान में करीब छह लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, 60 हजार रुपये, दो मोबाइल सहित कई कीमती सामान शामिल हैं. गृहस्वामी ने सिविल लाइंस थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पुलिस ने मामले की छानबीन की. लेकिन, 24 घंटे बाद भी चोरों का सुराग नहीं मिला है. जानकारी के अनुसार, टावर चौक के पास प्रेम टॉकिज वाली गली (शहीद रोड) में प्रभात कुमार की कंप्यूटर की दुकान है. 17 जून को वह अपने परिवार के साथ घर बंद कर एक रिश्तेदार की शादी में शरीक होने दूसरे शहर चले गये थे.

20 जून की रात उनका परिवार घर लौटा, तो कमरों के ताले टूटे हुए थे. घर में अलमारी टूटी मिली. 60 हजार रुपये, करीब छह लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, दो मोबाइल व अन्य कीमती सामान गायब थे. सिविल लाइंस थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष हरि ओझा ने बताया कि चोरी की मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version