गया : डीएम ने किया औचक निरीक्षण, नदारद मिले डीटीओ व एमवीआई, मांगा स्पष्टीकरण, वेतन पर लगायी राेक

गया : समाहरणालय कैंपस स्थित विभिन्न शाखाआें का डीएम अभिषेक सिंह ने बुधवार काे निरीक्षण किया. निरीक्षण के दाैरान नियंत्रण कक्ष के शौचालय व अन्य स्थानों की साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाये जाने पर संबंधित कर्मियों से डीएम ने स्पष्टीकरण की मांग की. साथ ही अगले आदेश तक उनका वेतन भी स्थगित कर दिया. इस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2019 6:40 AM
गया : समाहरणालय कैंपस स्थित विभिन्न शाखाआें का डीएम अभिषेक सिंह ने बुधवार काे निरीक्षण किया. निरीक्षण के दाैरान नियंत्रण कक्ष के शौचालय व अन्य स्थानों की साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाये जाने पर संबंधित कर्मियों से डीएम ने स्पष्टीकरण की मांग की. साथ ही अगले आदेश तक उनका वेतन भी स्थगित कर दिया.
इस मौके पर उन्होंने कर्मियों को आई कार्ड के साथ बैठने के तय स्थान पर कार्य विवरण सहित नेम प्लेट लगाने का निर्देश दिया. सहायक समाहर्ता योगेश कुमार सागर व सामान्य शाखा के प्रभारी उप समाहर्ता शिव शंकर शर्मा को इसे तीन दिनों के अंदर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
जिला योजना कार्यालय के नीचे चलने वाले एलईओ एक के कार्यालय में संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए समाहरणालय स्थित सभी कार्यालय कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश जिला नजारत उप समाहर्ता को दिया गया.
निरीक्षण के दाैरान अनुपस्थित मिले डीटीआे व माेटरयान निरीक्षक : जिला परिवहन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मोटरयान निरीक्षक व जिला परिवहन पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये जिसके लिए उनका वेतन स्थगित करते हुए दोनों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए बार-बार परिवहन कार्यालय आनेवाले एक युवक की शिकायत पर परिवहन कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर ध्रुव कुमार और संबंधित कर्मचारी से जिलाधिकारी ने इस संबंध में जवाब तलब किया व उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में संबंधित कर्मियों का वेतन स्थगित करते हुए निलंबन की कार्रवाई करने का आदेश जारी किया.

Next Article

Exit mobile version