कैंप लगा कर वोटर लिस्ट में होगा सुधार : एसडीओ

गया : सदर अनुमंडल क्षेत्र के सभी वोटर लिस्ट में सुधार के लिए शुक्रवार व शनिवार को कैंप लगाया जायेगा. गुरुवार को जिला स्कूल में बैठक कर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने सभी बीएलओ को आदेश जारी किया है. एसडीओ ने कहा कि निर्वाचन आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि वोटर लिस्ट पूरी तरह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2019 8:51 AM
गया : सदर अनुमंडल क्षेत्र के सभी वोटर लिस्ट में सुधार के लिए शुक्रवार व शनिवार को कैंप लगाया जायेगा. गुरुवार को जिला स्कूल में बैठक कर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने सभी बीएलओ को आदेश जारी किया है. एसडीओ ने कहा कि निर्वाचन आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि वोटर लिस्ट पूरी तरह से स्वस्थ हो. इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो.
इन दो दिनों में बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में इस मामले पर ही काम करेंगे. इसके साथ ही बूथों पर भी जरूरी संसाधन होें, इस पर भी सभी बीएलओ और बीएलए काम करेंगे. मतदान केंद्र में व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए भी जल्द ही कामकाज शुरू होगा.
एसडीओ ने बताया कि सदर अनुमंडल में लगभग 49 बूथ ऐसे भी हैं, जहां के वोटर को दूसरे बूथ पर शिफ्ट किया गया. बीएलओ की जिम्मेदारी है कि उन वोटरों की सूची अलग करें और उन्हें इसकी जानकारी पहुंचायें. सभी बूथों का एक फ्रेश लिस्ट तैयार करना है.
दिव्यांग वोटरों की बनेगी सूची
सदर क्षेत्र में लगभग 4000 दिव्यांग वोटर हैं. एसडीओ ने बीएलओ और बीएलइ को आदेश दिया है कि इन सभी वोटरों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं. उनकी दिव्यांगता के प्रकार की सूची बनेगी. इस सूची को निर्वाचन आयोग में भेजा जायेगा. एसडीओ ने बताया कि दिव्यांगों को बूथ तक लाने के लिए आयोग के स्तर पर योजनाएं बन रही हैं. उसी उद्देश्य के तहत यह सूची तैयार होगी. उन्होंने कहा कि दिव्यांग वोटरों की यह सूची सात जनवरी तक सौंप देनी है.

Next Article

Exit mobile version