पटना : पलामू (झारखंड) में 1972 में शुरू की गयी मंडल डैम परियोजना के अवशेष कार्यों के शिलान्यास के बाद दिल्ली लौटने के दौरान प्रधानमंत्री को गया एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित अन्य भाजपा नेताओं व राज्य सरकार के वरीय मंत्रियों ने विदाई दी. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने मंडल डैम परियोजना के बचे हुए कार्यों का 45 साल बाद शुभारंभ करने के लिए धन्यवाद दिया और पटना में फरवरी के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित एनडीए की रैली में आने के लिए प्रधानमंत्री से आग्रह किया.
सुशील मोदी ने कहा कि इस डैम से बिहार-झारखंड के 1.11 लाख हेक्टेयर खेतों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी. साथ ही बिहार के औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल जिला के लाखों किसान लाभान्वित होंगे. मालूम हो कि 1972 में बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री केदार पांडेय ने मंडल डैम परियोजना का शुभारंभ किया था. लंबे समय से अटकी हुई मंडल डैम परियोजना के अवशेष कार्यों को पूरा कराने के लिए हाल ही में केंद्रीय मंत्रिपरिषद ने 1622 करोड़ की मंजूरी दी है. गया हवाई अड्डे पर उपमुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, संगठन मंत्री नागेंद्रजी सहित दर्जन भर भाजपा नेता मौजूद थे.