गया : इनाम पाने के चक्कर में 47000 रुपये ठग लिये जाने का युवक को जब शंका हुई, तो वह थाने पहुंचा लेकिन युवक की शिकायत लिखने के बजाय थाने के अधिकारियों ने उसे पटना साइबर क्राइम सेल जाने की नसीहत दे दी. युवक ठगी की शिकायत दर्ज कराने पटना भी पहुंचा,लेकिन वहां से अधिकारियों ने उसे दोबारा स्थानीय थाने जाने की वाजिब सलाह दी.
इस पर युवक फिर से विष्णुपद थाने पहुंचा पर यहां वही पुरानी नसीहत देकर थाने के अफसरों ने उसे चलता कर दिया. युवक परेशान होकर वरीय अधिकारी से शिकायत करने की बात कह रहा है.
बताया जाता है कि चांदचौरा स्थित मुर्चा गली के अमर कुमार पिछले दिनों एक कंपनी से ऑनलाइन शॉपिंग की. शॉपिंग के कुछ दिन बाद उसके मोबाइल फोन पर कॉल आया कि उसका प्राइज निकला है.
उसे कंपनी ने टाटा सफारी गाड़ी देने का फैसला लिया है. इसके लिए उसे कुछ रुपये जमा करने होंगे. अमर लालच में फंस गया और पहले 5500 रुपये एसबीआइ के अकाउंट नंबर 20458412812 में जमा करा दिया.
उसके बाद उसे कहा गया कि गाड़ी की कीमत 12.50 लाख रुपये का है उसका जीएसटी देना होगा. उसके बाद एक अन्य अकाउंट नंबर 34546481690 में 25 हजार व 12 हजार पांच सौ रुपये नेफ्ट टैक्स जमा कराया गया. उसके बाद लेट फाइन के तौर पर चार हजार रुपये लिया गया. अमर ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि ने फ्रॉड कर 47000 रुपये ठग लिये.
उसके बाद भी तीन हजार रुपये की मांग की, तो उसे शक हुआ और शिकायत करने थाने पहुंच गया. इस संबंध में विष्णुपद थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि उनकी जानकारी में इस तरह का केस लेकर कोई थाने नहीं पहुंचा है. पहुंचने पर मामला दर्ज कर जांच की जायेगी.