Advertisement
गया : तौलियों की चोरी से परेशान रेलवे ला रहा इको फ्रेंडली डिस्पोजेबल नैपकिन
जल्द ही ट्रेनों की एसी बोगियों में मिलने लगेगी सुविधा तौलियों की साफ-सफाई को लेकर भी मिलती थीं अक्सर शिकायतें रोहित कुमार सिंह गया : तौलियो की लगातार चोरी व साफ-सफाई को लेकर मिलनेवाली शिकायतों से परेशान रेलवे अब एसी बोगी में सफर करनेवालों को इको फ्रेंडली डिस्पोजेबल नैपकिन देगा. अब तक यात्रियों को कॉटन […]
जल्द ही ट्रेनों की एसी बोगियों में मिलने लगेगी सुविधा
तौलियों की साफ-सफाई को लेकर भी मिलती थीं अक्सर शिकायतें
रोहित कुमार सिंह
गया : तौलियो की लगातार चोरी व साफ-सफाई को लेकर मिलनेवाली शिकायतों से परेशान रेलवे अब एसी बोगी में सफर करनेवालों को इको फ्रेंडली डिस्पोजेबल नैपकिन देगा. अब तक यात्रियों को कॉटन की तौलिया दी जा रही थी. इनकी चोरी के अलावा यात्रियों की तौलियों की साफ-सफाई को लेकर भी शिकायत बनी रहती थी. चोरी के कारण रेलवे को हर वर्ष लाखों का घाटा उठाना पड़ता है. जल्द ही यह सुविधा यात्रियों के बीच दी जायेगी. अब पूर्व रेलवे भी सभी मंडल से खुलनेवाली वीआइपी ट्रेनों में यह सुविधा शुरू करने जा रहा है.
कैसी होगी नैपकिन
यह नैपकिन 50 फीसदी कॉटन और 50 फीसदी बायो डीग्रेडेबल मेटेरियल से बनी हैं. इस कारण इसका वजन कम है. इसकी लंबाई 40 सेंटीमीटर, चौड़ाई 30 सेंटीमीटर और वजन 50 ग्राम के आसपास है. इसकी मोटाई 0.40 मिमि रहेगी और पानी सोखने की इसकी क्षमता टॉवेल से करीब सात गुना ज्यादा होगी. नयी व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद यात्रियों को बेडरोल के साथ टॉवेल जमा कराने के लिए कोच अटेंडेंट के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
क्या कहते हैं सीपीआरओ
इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि प्रीमियम ट्रेनों के साथ सभी ट्रेनों के एसी कोचों में यात्रियों के लिए डिस्पोजेबल नैपकिन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए हर स्तर पर कामकाज शुरू कर दिया गया है. जल्द ही यह सुविधा रेलयात्रियों को दी जायेगी. उन्होंने बताया कि डिस्पोजेबल नैपकिन इको फ्रेंडली है और इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement