गया : 1.4 डिग्री तापमान चढ़ा कनकनी से थोड़ी राहत
गया : शुक्रवार की तुलना में शनिवार काे न्यूनतम पारा 1.4 डिग्री चढ़ गया. इसी के साथ कनकनी के थाेड़ा कम हाेने से राहत मिली है. दिन में धूप खिली आैर देर रात काे कुहासा छाया. शनिवार काे गया का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री व अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि शुक्रवार काे न्यूनतम […]
गया : शुक्रवार की तुलना में शनिवार काे न्यूनतम पारा 1.4 डिग्री चढ़ गया. इसी के साथ कनकनी के थाेड़ा कम हाेने से राहत मिली है. दिन में धूप खिली आैर देर रात काे कुहासा छाया. शनिवार काे गया का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री व अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि शुक्रवार काे न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री व अधिकतम 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा था.
गुरुवार काे गया का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री व अधिकतम 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा था. तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ ठंड का असर भी बरकरार रह रहा है. माैसम विज्ञानी ने बताया कि साेमवार काे फिर पारा गिर सकता है. छिटपुट बदली छाने के भी आसार हैं. सर्द हवा के साथ कनकनी बढ़ भी सकती है.