गया : आनंद बिहार-हावड़ा युवा एक्सप्रेस टकरायी बाइक

टनकुप्पा/गया : गया-कोडरमा रेलखंड स्थित टनकुप्पा-वंशीनाला के बीच सोमवार की सुबह फेरूबिगहा गांव के पास आनंद बिहार-हावड़ा युवा एक्सप्रेस ट्रेन एक बाइक से टकरा गयी. फेरूबिगहा गांव के पास बाइक चालक बाइक लेकर ट्रैक पार कर रहा था इसी दौरान गया की ओर से ट्रेन को आते देख बाइक को ट्रैक पर छोड़कर भाग गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2019 9:30 AM

टनकुप्पा/गया : गया-कोडरमा रेलखंड स्थित टनकुप्पा-वंशीनाला के बीच सोमवार की सुबह फेरूबिगहा गांव के पास आनंद बिहार-हावड़ा युवा एक्सप्रेस ट्रेन एक बाइक से टकरा गयी. फेरूबिगहा गांव के पास बाइक चालक बाइक लेकर ट्रैक पार कर रहा था

इसी दौरान गया की ओर से ट्रेन को आते देख बाइक को ट्रैक पर छोड़कर भाग गया. इस दौरान ट्रेन बाइक से टकरा गयी. चालक द्वारा अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोका. ट्रेन रोकने पर बोगियों में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. इस कारण ट्रेन को लगभग 25 मिनट तक रोकना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version