खिजरसराय : आपसी विवाद में घंटों उलझे रहे दो पक्ष
खिजरसराय : खिजरसराय थाना क्षेत्र के बाइपास पर मोटर साइकिल छीनने की सूचना पर ग्रामीणों ने पांच युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया. यहां पर शोरगुल होने पर आसपास के ग्रामीण दौड़े तो कुछ लोग भाग गये. वहीं, एक तरफ के तीन और दूसरी ओर के दो युवक पकड़े गये. कुड़वा पक्ष के लोगों […]
खिजरसराय : खिजरसराय थाना क्षेत्र के बाइपास पर मोटर साइकिल छीनने की सूचना पर ग्रामीणों ने पांच युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया. यहां पर शोरगुल होने पर आसपास के ग्रामीण दौड़े तो कुछ लोग भाग गये. वहीं, एक तरफ के तीन और दूसरी ओर के दो युवक पकड़े गये.
कुड़वा पक्ष के लोगों का कहना था कि मोटर साइकिल छीनने का प्रयास किया जा रहा था, जिसका विरोध कर रहे थे. वहीं सैदपुर के लोगों का कहना था की पहले इन्होंने मोबाइल ले लिये, जिसके विरोधस्वरूप यहां आये थे. बाद में स्थानीय थाना में जाकर दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया और एक-दूसरे का मोबाइल लौटा दिया.
थाना प्रभारी नागेंद्र पाल ने बताया कि सभी लोग एक-दूसरे को जानते पहचानते थे. इस प्रकरण में पूर्व में लूटकांड में शामिल कुछ लोगों का नाम भी आया था, जिसके कारण पुलिस को काफी माथापच्ची करनी पड़ी, लेकिन यह लूट की घटना नहीं मोबाइल का मामला था.