राशन कार्ड के लिए सड़क जाम

गया: खाद्य सुरक्षा के तहत मिलनेवाले लाल कार्ड व पीले कार्ड के वितरण में अनियमितता को लेकर आक्रोशित लाभार्थियों ने सोमवार को कोतवाली थाना स्थित रामशिला मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया. लाभार्थियों ने वार्ड पार्षद व प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की. सड़क जाम की सूचना मिलते ही सीओ धीरज कुमार, कोतवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2014 9:44 AM

गया: खाद्य सुरक्षा के तहत मिलनेवाले लाल कार्ड व पीले कार्ड के वितरण में अनियमितता को लेकर आक्रोशित लाभार्थियों ने सोमवार को कोतवाली थाना स्थित रामशिला मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया.

लाभार्थियों ने वार्ड पार्षद व प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की. सड़क जाम की सूचना मिलते ही सीओ धीरज कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष उदय शंकर सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. लाभार्थियों की समस्याओं को सुन कर उनके समाधान का आश्वासन दिया. लाभार्थियों का कहना था कि सूची में नाम आने के बाद भी राशन कार्ड का वितरण नहीं किया जा रहा है. इस पर सीओ ने आश्वासन दिया कि वार्ड नंबर की सूची के हिसाब से ही राशन कार्ड वितरण किया जायेगा. तब लाभार्थियों ने सड़क जाम हटाया.

लाभुकों ने लगाया आरोप : लाभार्थियों का कहना था कि तीन माह से राशन नहीं मिल रहा है. डीलर के पास जाते हैं, तो वह राशन कार्ड लाने की बात कहता है. इस बात की शिकायत कई बार नगर प्रखंड के अधिकारियों से भी की गयी. लेकिन, वहां भी आश्वासन के सिवा कुछ और नहीं मिला. थक -हार कर लोग सड़क जाम करने पर विवश हुए हैं.

राशन कार्ड का किया गया वितरण : बूथ नंबर 32 व 33 में सीओ के निर्देश पर सूची के हिसाब से 200 लाभार्थियों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version