गौरी कन्या स्कूल में पथराव, असामाजिक तत्वों का उपद्रव, स्कूल की छात्राएं भयभीत

गया : शहर में मनचलों का मनोबल दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. स्कूल-कॉलेज व कोचिंग जा रही छात्राओं के साथ छेड़खानी व फब्तियां कसने से संबंधित घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस अक्षम साबित हो रही है. नूतन नगर सहित आसपास के इलाके में ऐसी घटनाएं प्रतिदिन हो रही हैं. अब तो इनका मनोबल इतना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 4:46 AM
गया : शहर में मनचलों का मनोबल दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. स्कूल-कॉलेज व कोचिंग जा रही छात्राओं के साथ छेड़खानी व फब्तियां कसने से संबंधित घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस अक्षम साबित हो रही है. नूतन नगर सहित आसपास के इलाके में ऐसी घटनाएं प्रतिदिन हो रही हैं. अब तो इनका मनोबल इतना बढ़ता जा रहा है कि छात्राओं के स्कूलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
शहर के सिकरिया मोड़ के पास छात्राओं के लिए इकलौते प्लस टू गौरी कन्या हाइ स्कूल में मनचलों ने जम कर पथराव किया. रोड़ेबाजी से कंप्यूटर लैब के लिए किया गया इलेक्ट्रिक वायरिंग क्षतिग्रस्त हो गया. स्कूल की दीवारों पर पथराव के निशान हो गये हैं. इस घटना से स्कूल की छात्राएं काफी भयभीत हैं. (
हालांकि, इस मामले को स्कूल प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है व घटना की लिखित शिकायत रामपुर थाने की पुलिस से की. पुलिस ने मामले की छानबीन की और दोषियों को चिह्नित करने का आश्वासन दिया. साथ ही पुलिस ने सुबह-शाम स्कूल के आसपास पुलिस गश्ती बढ़ाने की बात कही. वहीं, छात्राओं में असुरक्षा की भावना बढ़ गयी है. उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है.
डर से शिकायत करने से कतराते हैं हेडमास्टर व शिक्षक
असामाजिक तत्वों के उपद्रव के भय से स्कूल के हेडमास्टर व शिक्षक संबंधित थाने में शिकायत करने से कतराते हैं. लेकिन, सोमवार को गौरी कन्या प्लस टू हाइ स्कूल के प्रबंधन टीम ने उपद्रवियों के विरुद्ध रामपुर थाने में शिकायत कर छात्राओं का मनोबल बढ़ाया.
छात्राओं को घबराने की नहीं है जरूरत, पुलिस करेगी कार्रवाई
गौरी कन्या प्लस टू हाइ स्कूल में असामाजिक तत्वों के द्वारा किये गये पथराव की घटना को सिटी डीएसपी राजकुमार शाह व रामपुर इंस्पेक्टर चेतनानंद झा ने गंभीरता से लिया है. सिटी डीएसपी ने बताया कि छात्राओं को घबराने की जरूरत नहीं है. पथराव कर स्कूल में भय का वातावरण बनाने की कोशिश करनेवाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटा जायेगा. उन्होंने बताया कि वह खुद स्कूल का जायजा लेंगे और छात्राओं का मनोबल बढ़ायेंगे.

Next Article

Exit mobile version