गया कॉलेज में आपस में भिड़े छात्र संगठनों से जुड़े युवा, परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स की कॉपियां फाड़ीं, तोड़फोड़ भी

गया : गया कॉलेज के राजेंद्र छात्रावास में शौचालय बनाने व शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को लेकर सोमवार को कॉलेज परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व छात्र संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन में जम कर हंगामा हुआ. अभाविप व छात्र संघ के विरोध में छात्र जन अधिकार पार्टी, छात्र जदयू सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 4:52 AM
गया : गया कॉलेज के राजेंद्र छात्रावास में शौचालय बनाने व शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को लेकर सोमवार को कॉलेज परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व छात्र संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन में जम कर हंगामा हुआ. अभाविप व छात्र संघ के विरोध में छात्र जन अधिकार पार्टी, छात्र जदयू सहित स्टूडेंट्स यूनियन से जुड़े अन्य कार्यकर्ता ही आपस में भिड़ गये.
इस दौरान हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं ने गया कॉलेज के सीवी रमण भवन में हो रही इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा के दौरान तोड़-फोड़ की. परीक्षार्थियों व परीक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए वहां से भगा दिया. परीक्षार्थियों की कॉपियों को फाड़ दिया.
भौतिकी विभाग में प्रायोगिक परीक्षा के लिए लगाये गये टेबुल व अालमीरा व उसमें रखे सामानाें को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया.
लेकिन, छात्रों को आपस में ही उलझते देख पुलिस ने अपने अाप को वैसे युवकों से दूर रखा, जो ज्यादा उत्पात मचा रहे थे. हालांकि, कॉलेज परिसर में तोड़-फोड़ व मारपीट होता देख दूसरे पक्ष के संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गया कॉलेज के खेल परिसर के पास मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और जम कर नारेबाजी की. इससे दोनों ओर से आवागमन ठप हो गया.
इधर, छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश कुमार और अभाविप से जुड़े कार्यकर्ता प्रिंसिपल चैंबर के पास धरना पर बैठ गये और नारेबाजी करने लगे. इससे कॉलेज और कॉलेज के बाहर मुख्य मार्ग पर अफरातफरी का माहौल बना रहा. करीब डेढ़ घंटे तक छात्रों ने सड़क जाम रखा. इस दौरान पुलिस ने उनसे प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन लिया तब उन्होंने सड़क जाम हटाया.
छात्र संघ अध्यक्ष की स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त करने का आरोप : रामपुर थाने में दिये आवेदन में बताया गया है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर राजेंद्र छात्रावास लाैटने के दौरान छात्र जदयू के आकाश कुमार, रोहित कुमार, आदर्श कुमार, अनीश कुमार, सुमित कुमार व 30-35 कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ के अध्यक्ष अंकुश कुमार के साथ मारपीट की और उन्हें गाली-गलौज करते हुए उनके गले से सोने की चेन और रुपये छीन लिये. साथ ही छात्र संघ की स्कार्पियो पर ईंट व पत्थर से हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया.
प्राचार्य ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लिया गया है. साथ ही इस मामले की जांच का जिम्मा प्रोक्टोरियल बोर्ड को दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस को दिये आवेदन में लगाये कई आरोप
गया कॉलेज में हुई घटना को लेकर गया कॉलेज के छात्र व राजेंद्र छात्रावास में रहनेवाले अभिजीत कुमार और छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश कुमार ने रामपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
उन्होंने आवेदन में बताया है कि सोमवार को कॉलेज परिसर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान छात्र जनाधिकार पार्टी से जुड़े गुरुआ थाने के बहेरी गांव के रहनेवाले रणवीर कुमार सिंह, गया कॉलेज के छात्र प्रेमदीप कुमार व विकास कुमार, मैगरा थाने के कसियाडीह गांव के रहनेवाले अंगद सिंह उर्फ मंटू, मगध विश्वविद्यालय छात्र जदयू अध्यक्ष राकेश कुमार, गया कॉलेज छात्र जदयू अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा उर्फ यश वर्मा वहां पहुंचे और धरना दे रहे साथियों के साथ गाली-गलौज की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए वहां से हटने को कहा.
अभिजीत व अंकुश ने आरोप लगाया कि इससे पहले छात्र जनाधिकार के 40-50 कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में चल रही इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा को बाधित करते हुए छात्रों की कॉपियां फाड़ दीं. सीवी रमण भवन में अलमारी व कुर्सियों को तोड़ दिया.
ठेकेदार से रंगदारी के रूप में रुपये ऐंठना चाहते हैं स्टूडेंट्स
गया कॉलेज के प्राचार्य प्रो दिनेश प्रसाद सिन्हा ने उक्त घटना के पीछे छात्र संघ के अध्यक्ष अंकुश कुमार का हाथ बताया है. उन्होंने कहा कि शौचालय व पेयजल आपूर्ति से संबंधित कोई मसला नहीं है. गया कॉलेज में हो रहे विकास कार्यों में संबंधित ठेकेदार से गया कॉलेज के कुछ युवक रंगदारी के रूप में रुपये ऐंठना चाहते हैं. लेकिन, ठेकेदार उन्हें रुपया क्यों देगा? इसी बात से नाराज युवकों ने कॉलेज परिसर में हंगामा किया.
प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज परिसर में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. सीसीटीवी फुटेज से ही सारी बातें स्पष्ट हो जायेेंगी कि प्रायोगिक परीक्षा के दौरान किस संगठन से जुड़े युवकों ने कॉलेज में तोड़-फोड़ की. भौतिकी विभाग के अध्यक्ष ने भी तोड़-फोड़ की लिखित शिकायत की है.

Next Article

Exit mobile version