14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंजना हत्याकांड : पहले कुछ पिलाया, बेहोश होने पर लीला ने अंजना को चाकू से काट दिया : कौलेश्वरी

वरीय संवाददाता @ गया अंजना हत्याकांड में एक बार फिर से नया मोड़ आ गया है. पेहानी मुहल्ले की रहनेवाली एक महिला ने अंजना की हत्या में शामिल होने की बात कबूल कर ली है. पुलिस अब इस कांड से पूरी तौर से पर्दा उठने की बात मान रही है. पटवा टोली के पेहानी के […]

वरीय संवाददाता @ गया
अंजना हत्याकांड में एक बार फिर से नया मोड़ आ गया है. पेहानी मुहल्ले की रहनेवाली एक महिला ने अंजना की हत्या में शामिल होने की बात कबूल कर ली है. पुलिस अब इस कांड से पूरी तौर से पर्दा उठने की बात मान रही है.
पटवा टोली के पेहानी के रहनेवाले छत्रधारी पटवा की पत्नी कौलेश्वरी देवी ने एसएसपी ऑफिस में पत्रकारों के समक्ष कबूल किया कि अंजना की हत्या में वह भी शामिल थी. उसने बताया कि अंजना के पिता तुराज व लीला के साथ उसके अवैध संबंध की जानकारी अंजना को हो गयी थी. इसके बाद विगत शुक्रवार को (चार जनवरी) करीब 10 बजे रात को लीला ने उसे फोन कर अपने घर बोरा लेकर आने को कहा. वहां अंजना पहले से मौजूद थी. वहां अंजना को खाना खिलाया गया. उसके बाद अंजना बाथरूम गयी. बाथरूम से आने के बाद उसे गिलास में लीला ने कुछ पीने को दिया. गिलास से कुछ पीते ही अंजना छटपटाने लगी और वहीं गिर गयी. उसके गिरते ही लीला ने चौकी के नीचे से चाकू जैसा कुछ बड़ा हथियार निकाल कर उसका गला काट दिया. अंजना के पिता उस वक्त घर का गेट बंद कर बाहर खड़ा था. अंजना को काट कर चौकी के नीचे बोरे में रख दिया. उसके बाद लाश से महक आने लगा, तो वह बाजार से सेंट ले लायी. दूसरे दिन भोर में उसको फोन कर लीला ने कहा बोला कि एक बोरा और लेकर आओ. वहां जब बोरा लेकर पहुंची, तो अंजना की लाश से भरे बोरे को एक तरफ वह पकड़ी और दूसरी तरफ लीला ने पकड़ा और लाश को टावर के पास बाबा सीमेंट के पीछे फेंक दिया. अंजना के पिता उस वक्त रोड पर खड़ा था. लीला के कहने पर दूसरे बोरे और कुछ कपड़े को बाद में नदी में ले जाकर जलाया गया. कौलेश्वरी ने कहा कि लीला व तुराज के साथ उसकी पहले दोस्ती थी, जो बाद में प्रेम में बदल गयी. यह बात अंजना को पता चल गया था और सभी को शक था कि यह बात अंजना अपनी मां से कह देगी. इस कारण ही उसकी हत्या की गयी.
यह है पूरा मामला
बुनियादगंज थाने के पटवाटोली के रहनेवाले तुराज पटवा उर्फ नीना पटवा की नाबालिग बेटी अंजना कुमारी पिछले 28 दिसंबर को गायब हुई. परिजन ने 30 दिसंबर को बुनियादगंज थाने जाकर गायब होने की सूचना दी. उसके बाद चार जनवरी को इस मामले में अधिकारियों के निर्देश पर बुनियादगंज थाने में केस दर्ज किया गया. छह जनवरी को अंजना की क्षत-विक्षत लाश बकसरिया टोले के पास झाड़ी में बरामद की गयी. उसके बाद पुलिस के वरीय अधिकारी ने इसे ऑनर किलिंग बताया. बाद में इस मामले में कई राजनीतिक दलों के नेता और पटवा समाज के लोग पुलिस द्वारा ऑनर किलिंग बताये जाने पर आंदोलन करने उतर गये. बड़े-बड़े नेताओं ने इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई को अब तक सिर्फ खानापूर्ति ही माना है. पुलिस के वरीय अधिकारी की पहल पर हत्याकांड की जांच में एसएफएल और सीआइडी की टीम को लगाया गया. इसके बाद अब इस मामले में कौलेश्वरी के आने के बाद एक बार फिर मामला गरमा गया है.
मोबाइल लोकेशन बना हत्या के खुलासे का सूत्रधार
सूत्र बताते हैं कि विगत पांच जनवरी की सुबह तीन बजे लीला पटवा व कौलेश्वरी के बीच दो बार लंबी बातचीत की भनक पुलिस को मिली. इसके बाद मोबाइल लोकेशन लिये जाने पर यह बात सच निकली. इसके बाद शक के आधार पर पहले उसके पति छत्रधारी पटवा को पूछताछ के लिए थाने लाया गया. पति के आने पर पत्नी भी साथ में थाने चली आयी. पुलिस पूछताछ में छत्रधारी ने कहा कि यह मोबाइल उसके पास नहीं, बल्कि उसकी पत्नी के पास रहता है. सूत्रों का कहना है कि पुलिसिया पूछताछ में कौलेश्वरी थोड़ी ही देर में सच्चाई उगल दी. इसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नदी किनारे से कुछ खून से सने कपड़े भी बरामद किये. कौलेश्वरी ने पूछताछ में बतायी थी कि हत्यावाली जगह को साफ कर कपड़े को निगम के कचरा कलेक्शन करने आये कर्मचारी को दे दिया गया था. पुलिस ने निगम के कचरा कलेक्शन करनेवाले कर्मचारी से भी पूछताछ की. लेकिन, कचरा में कहीं और फेंके जाने के कारण कपड़ा वहां से पुलिस को नहीं मिल सका था. सूत्र बताते हैं कि लीला के घर से पुलिस ने पहले ही हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया था.
लीला व तुराज पटवा का कराया जा रहा डीएनए टेस्ट : एसएसपी
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि अंजना हत्याकांड के बाद वैज्ञानिक जांच के दौरान मिले खून के धब्बे से उसके पिता तुराज पटवा उर्फ नीना पटवा और उसके दोस्त लीला पटवा के डीएनए टेस्ट के तहत मिलान किया जा रहा है. इसके लिए कोर्ट के आदेश पर दोनों के खून का सेंपल ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि कौलेश्वरी देवी ने अपने बयान में हत्या में शामिल होने की बात कबूल कर ली है. उसके पिता व अन्य दो-तीन लोगों के साथ होने की बात भी कौलेश्वरी ने पूछताछ में बतायी है. मृतका के पिता के साथ होने की बात भी सामने आ रही है. लेकिन, पुलिस इस मामले में भी साक्ष्य जुटा रही है. अब तक कौलेश्वरी द्वारा बतायी गयी अधिकतर बातों का मिलान हत्या की घटना और वहां की स्थित से होता है. एसएसपी ने बताया कि एसएफएल की रिपोर्ट जल्द देने के लिए विशेष आग्रह किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा पूर्ण रूप से हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें