14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : रेकॉर्ड के अभाव में दो दिनों से कोर्ट से लौट रहा आरोपित

गया : रेकॉर्ड के अभाव में हत्या मामले के एक आरोपित को कोर्ट दो दिन से लौटा रहा है. बताया जाता है कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान में शनिवार को परैया थाने के सुढनी गांव से रामप्रवेश पासवान को पुलिस ने पकड़ा. इसके खिलाफ बेलागंज […]

गया : रेकॉर्ड के अभाव में हत्या मामले के एक आरोपित को कोर्ट दो दिन से लौटा रहा है. बताया जाता है कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान में शनिवार को परैया थाने के सुढनी गांव से रामप्रवेश पासवान को पुलिस ने पकड़ा. इसके खिलाफ बेलागंज थाने में गोबराहा गांव में 2002 में हुई एक हत्या के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज थी. परैया पुलिस ने रामप्रवेश को पकड़ कर बेलागंज थाने को सौंप दिया.

यहां से पुलिस सोमवार को कोर्ट लेकर पहुंची. लेकिन, कोर्ट में रेकॉर्ड नहीं मिलने के कारण रिमांड पर नहीं लिया गया. यही स्थिति मंगलवार को भी रही. दोनों ही दिन कोर्ट लाने के बाद भी आरोपित को पुलिस वापस बेलागंज थाने ले गयी.
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर चलाये गये अभियान में रामप्रवेश को पकड़ा गया था. रामप्रवेश हत्या के एक मामले का आरोपित है. कांड के 17 वर्ष बीतने के कारण रेकॉर्ड मिलने में दिक्कत हो रही थी. उन्होंने कहा कि रेकॉर्ड मिल गया है, बुधवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें