गया : मोबाइल फोन कंपनी के तार बिछाने के दौरान फटा पाइप
गया : प्राइवेट मोबाइल कंपनी का अंडरग्राउंड तार बिछाते समय ड्रिल मशीन से विष्णुपद थाना रोड में कई जगह मेन पाइपलाइन डैमेज हो गया है. इसके कारण जहां हजारों लीटर पानी सड़क पर बह गया,वहीं छह सौ घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. इसमें बंगाली आश्रम के मेन रोड वाला इलाका,नारायणचुआं का कुछ हिस्सा,ब्रह्मसत […]
गया : प्राइवेट मोबाइल कंपनी का अंडरग्राउंड तार बिछाते समय ड्रिल मशीन से विष्णुपद थाना रोड में कई जगह मेन पाइपलाइन डैमेज हो गया है. इसके कारण जहां हजारों लीटर पानी सड़क पर बह गया,वहीं छह सौ घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. इसमें बंगाली आश्रम के मेन रोड वाला इलाका,नारायणचुआं का कुछ हिस्सा,ब्रह्मसत तालाब, दरमन शरीफ मजार आदि मुहल्ला शामिल है.
स्थानीय अब्दुल गफ्फूर, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार व मकसूद आलम ने बताया कि इस रोड में मोबाइल तार बिछाने के क्रम में ड्रिल मशीन ने आधा दर्जन जगह पर पाइप डैमेज कर दिया है. हर रोज कई बार निगम के अधिकारी इस रोड से ही दंडीबाग जलापूर्ति केंद्र जाते हैं. लेकिन, उनकी नजर शायद अबतक इस पर नहीं पड़ी है. यहां यह स्थिति सप्ताह भर से बनी हुई है.
गौरतलब है कि पाइपलाइन मरम्मत करने में इन दिनों पूरी तौर से जल व्यवस्था देख रहे कर्मचारी अक्षम नजर आ रहे हैं. टिकारी रोड में पिछले 15 दिनों से पाइपलाइन फटने के बाद उसे अबतक ठीक नहीं किया जा सका है. निगम सूत्रों के अनुसार, निगम के कुछ अधिकारी अंडरग्राउंड तार बिछानेवाली कंपनी से सेटिंग करते हैं और शहर में मनमानी करने की छूट दे देते हैं.
पिछले दिनों एक मोबाइल कंपनी ने निगम के बिना परमिशन के ही शहर में सड़क किनारे पोल गाड़ दिया लेकिन, नगर आयुक्त के आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी. इस संबंध में नगर आयुक्त डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा से जब जानकारी मांगी गयी, तो वे कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं दिखे.