profilePicture

फतेहपुर में बाप की बेटे-बहू ने लाठी डंडे से की हत्या

फतेहपुर (गया) : अपनी मां को पिता के हाथों पिटता हुआ देख बेटे व बहू ने लाठी-डंडे से पीट कर बाप की हत्या कर दी. घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के भेटौरा गांव की है. पुलिस ने बेटे-बहू को गिरफ्तार कर लिया है. संबंधित मामले में पकड़े गये तिलेश्वर ठाकुर की दूसरी पत्नी के बयान पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2019 7:54 AM
an image

फतेहपुर (गया) : अपनी मां को पिता के हाथों पिटता हुआ देख बेटे व बहू ने लाठी-डंडे से पीट कर बाप की हत्या कर दी. घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के भेटौरा गांव की है. पुलिस ने बेटे-बहू को गिरफ्तार कर लिया है. संबंधित मामले में पकड़े गये तिलेश्वर ठाकुर की दूसरी पत्नी के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

पुलिस को दिये बयान में तिलेश्वर की दूसरी पत्नी अंजु देवी ने कहा है कि सोमवार की देर रात घर में सभी लोग अाराम कर रहे थे. इस बीच उसके ससुर बाहर से घर पहुंचे. आते ही वह अपनी 65 वर्षीय पत्नी चांदो देवी के साथ गाली-गलौज करने लगे. इस बात से आक्रोशित होकर पति तिलेश्वर ठाकुर व उसकी पहली पत्नी उषा देवी दोनों मिल कर लाठी-डंडे से चांदो ठाकुर की पिटाई करने लगे.

ससुर को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ने मिल कर उसे कमरे में बंद कर दिया. सुबह चार बजे किसी ने उसके कमरे का दरवाजा खोला. ससुर बाहर दरवाजे पर गिरे पड़े थे. इस बीच उनकी मौत हो

चुकी थी. शव के पास में उसकी सास बैठी हुई थी. ससुर के हाथ-पैर में गहरे जख्म के निशाना थे. अंजू ने घटना की सूचना फतेहपुर थाने में दी है. सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश पासवान घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही हत्या के आरोपित बेटे व बहू को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बेटे ने अपने पिता की हत्या की बात स्वीकार कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version