परैया : कष्ठुआ ने फुरहुरिया की टीम को 49 रनों से हराया
परैया : प्रखंड के मगरावां पंचायत के महता बिगहा गांव में नवयुवक स्टार स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में शनिवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पूर्व विधायक विनोद कुमार यादवेंदु, गुरुआ व्यापार मंडल के अध्यक्ष सह राजद के युवा नेता विनय कुमार यादव, चुन्नु यादव व पैक्स प्रतिनिधि मंटू यादव ने किया. […]
परैया : प्रखंड के मगरावां पंचायत के महता बिगहा गांव में नवयुवक स्टार स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में शनिवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
इसका उद्घाटन पूर्व विधायक विनोद कुमार यादवेंदु, गुरुआ व्यापार मंडल के अध्यक्ष सह राजद के युवा नेता विनय कुमार यादव, चुन्नु यादव व पैक्स प्रतिनिधि मंटू यादव ने किया.
इस मौके पर कष्ठुआ व फुरहुरिया के बीच हुए मुकाबले में कष्ठुआ के खिलाड़ियों ने फुरहुरिया की टीम को 49 रनों से पराजित किया. वहां मौजूद अतिथियों ने खिलाड़ियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया.