गया : बिहार बंद के दौरान बाजार या किसी जगह पर उपद्रव करनेवालों पर नियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहीं. उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. सभी मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती रहेगी.
उन्होंने बताया कि बस स्टैंड, मुख्य बाजारों व सार्वजनिक जगहों पर विशेष रूप से नजर रखा जा रहा है. गौरतलब है कि रालोसपा सुप्रीमो सह सांसद उपेंद्र कुशवाहा पर प्रदर्शन के दौरान पटना में लाठीचार्ज के विरोध में पार्टी की ओर से बिहार बंद बुलायी गयी है.
कुशवाहा महागठबंधन में शामिल हो गये हैं इसलिए इनके बंद की घोषणा पर विशेष सतर्कता प्रशासन की ओर से बरती जा रही है. हालांकि बंद के समर्थन देने की औपचारिक घोषणा अन्य किसी दल ने नहीं की है.