कोंच : चोरों ने पेट्रोल पंप को बनाया निशाना, छह बैटरियां उड़ायीं

कोंच : कोंच इलाके में चोरों का कहर जारी है. रविवार की देर रात चोरों ने कोंच स्थित लक्ष्मी सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप से छह बैटरियों की चोरी कर ली. इससे कोंच बाजार में व्यवसायियों के बीच हड़कंप मच गया है. हाल के दिनों में चोरों ने शोरूम व सीमेंट व्यवसायीयों को निशाना बनाया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 7:14 AM

कोंच : कोंच इलाके में चोरों का कहर जारी है. रविवार की देर रात चोरों ने कोंच स्थित लक्ष्मी सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप से छह बैटरियों की चोरी कर ली. इससे कोंच बाजार में व्यवसायियों के बीच हड़कंप मच गया है. हाल के दिनों में चोरों ने शोरूम व सीमेंट व्यवसायीयों को निशाना बनाया था.

अब पेट्रोल पंप से चोरी होने की घटना से पुलिस की नींद उड़ गयी है. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात पेट्रोल पंप में कामकाज करनेवाले कर्मचारी खाना खाने के बाद एक कमरे में सो गये. रात में कब चोरी हुई, इसकी भनक किसी को नहीं लगी.

चोरों के साथ उग्रवादियों की पोस्टरबाजी से चिंतित हैं व्यापारी :
हाल ही में कोंच बाजार में आरसीसी नामक प्रतिबंधित नक्सली संगठन ने पोस्टरबाजी कर हड़कंप मचाया था. पोस्टरबाजी के बाद व्यवसाय से जुड़े लोग नक्सलियों के द्वारा की जानेवाली घटना को लेकर आशंकित हैं.
औरंगाबाद गिरोह से जुड़े स्थानीय युवकों का है हाथ : डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में औरंगाबाद गिरोह से जुड़े युवकों के नाम सामने आये है. जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version