10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : नशे में धुत होमगार्ड को थाने से छोड़ने पर शेरघाटी थानाध्यक्ष लाइनहाजिर

गया : पुलिस ने नशे में धुत होमगार्ड के एक जवान को 12 घंटे बाद थाने से छोड़ने के मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने शेरघाटी थानाध्यक्ष को लाइनहाजिर कर दिया है. एसएसपी ने बताया कि होमगार्ड के मामले की जांच सिटी एसपी अनिल कुमार बुधवार को शेरघाटी जाकर करेंगे. फिलहाल लापरवाही के आरोप में […]

गया : पुलिस ने नशे में धुत होमगार्ड के एक जवान को 12 घंटे बाद थाने से छोड़ने के मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने शेरघाटी थानाध्यक्ष को लाइनहाजिर कर दिया है. एसएसपी ने बताया कि होमगार्ड के मामले की जांच सिटी एसपी अनिल कुमार बुधवार को शेरघाटी जाकर करेंगे. फिलहाल लापरवाही के आरोप में शेरघाटी थानाध्यक्ष राजीव कुमार को को लाइनहाजिर कर दिया गया है.

बताया जाता है कि होमगार्ड के जवान सह थाने के पूर्व चालक पुकार सिंह को नशे की हालत में देर रात गोपालपुर गांव से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया. जहां से डॉ शुलभ समदर्शी द्वारा उसे गया रेफर कर दिया गया. डॉक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टया वह नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था.

लेकिन, जांच किट के अभाव में उसे रेफर कर दिया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सूचना पर शेरघाटी थाने की पुलिस ने होमगार्ड के घर के सामने खड़ा महुआ से लदा एक मार्शल वाहन को भी जब्त किया है. पत्रकार से मंगलवार की दे शाम शेरघाटी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा था कि होमगार्ड को थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया है.

पहले भी होमगार्ड का जवान खा चुका है जेल की हवा
गौरतलब है कि होमगार्ड के जवान पुकार सिंह को उस वक्त के प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी सह थानाध्यक्ष मंजीत श्योराण ने अप्रैल 2017 में शराब के कारोबार करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस दौरान जब्त की गयी उसकी बाइक अब तक थाने में ही है. इससे पहले भी होमगार्ड जवान पर कई प्रकार के अवैध कारोबार करने का आरोप लग चुका है.
नशे में धुत पुलिस के अधिकारी को पुलिस ने भेजा था जेल
एक माह पहले बाराचट्टी में तैनात एक एसआइ को स्थानीय पुलिस ने नशे की हालत में पकड़ कर जेल भेज दिया था. लेकिन, आखिर ऐसी क्या मजबूरी रही कि होमगार्ड के जवान को पुलिस ने थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया. इसको लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस की इस कार्यशैली पर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं. हालांकि एसएसपी की कार्रवाई के बाद सारी चर्चाओं पर विराम लग गया. लोगों को अब सिटी एसपी द्वारा जांच किये जाने का इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें