गया : नशे में धुत होमगार्ड को थाने से छोड़ने पर शेरघाटी थानाध्यक्ष लाइनहाजिर
गया : पुलिस ने नशे में धुत होमगार्ड के एक जवान को 12 घंटे बाद थाने से छोड़ने के मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने शेरघाटी थानाध्यक्ष को लाइनहाजिर कर दिया है. एसएसपी ने बताया कि होमगार्ड के मामले की जांच सिटी एसपी अनिल कुमार बुधवार को शेरघाटी जाकर करेंगे. फिलहाल लापरवाही के आरोप में […]
गया : पुलिस ने नशे में धुत होमगार्ड के एक जवान को 12 घंटे बाद थाने से छोड़ने के मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने शेरघाटी थानाध्यक्ष को लाइनहाजिर कर दिया है. एसएसपी ने बताया कि होमगार्ड के मामले की जांच सिटी एसपी अनिल कुमार बुधवार को शेरघाटी जाकर करेंगे. फिलहाल लापरवाही के आरोप में शेरघाटी थानाध्यक्ष राजीव कुमार को को लाइनहाजिर कर दिया गया है.
बताया जाता है कि होमगार्ड के जवान सह थाने के पूर्व चालक पुकार सिंह को नशे की हालत में देर रात गोपालपुर गांव से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया. जहां से डॉ शुलभ समदर्शी द्वारा उसे गया रेफर कर दिया गया. डॉक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टया वह नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था.
लेकिन, जांच किट के अभाव में उसे रेफर कर दिया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सूचना पर शेरघाटी थाने की पुलिस ने होमगार्ड के घर के सामने खड़ा महुआ से लदा एक मार्शल वाहन को भी जब्त किया है. पत्रकार से मंगलवार की दे शाम शेरघाटी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा था कि होमगार्ड को थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया है.