टिकारी : निकट भविष्य में भारत सर्वाधिक युवाओं का देश होगा और महाशक्ति में शामिल होगा. इस देश को महान शक्ति में शामिल कराने के लिए युवाओं व छात्र-छात्राओं की भूमिका सर्वोपरि है. यह बातें प्रीति कुमारी ने बुधवार को टिकारी में स्थित ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल रानीगंज के परिसर में आयोजित गोष्ठी में […]
टिकारी : निकट भविष्य में भारत सर्वाधिक युवाओं का देश होगा और महाशक्ति में शामिल होगा. इस देश को महान शक्ति में शामिल कराने के लिए युवाओं व छात्र-छात्राओं की भूमिका सर्वोपरि है. यह बातें प्रीति कुमारी ने बुधवार को टिकारी में स्थित ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल रानीगंज के परिसर में आयोजित गोष्ठी में कहीं.
सफलता की कुंजी विषय पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए गीता कुमारी ने कहा कि टिकारी की मिट्टी में उर्वरा शक्ति की कोई कमी नहीं है. आवश्यकता इस बात की है कि छात्र अपने भीतर की छिपी प्रतिभा की पहचान कर सकें. प्रत्येक छात्र सफलता के मुकाम को प्राप्त कर सकता है. इस
कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक अरविंद कुमार द्वारा शॉल और स्मृति चिह्न के रूप में भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन सुशांत
कुमार चांद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन विनोद कुमार भारद्वाज ने की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.