बोधगया : नशे में राहगीर से मारपीट और रोड़ेबाजी करनेवाले तीन को जेल

बोधगया : सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान सिलौंजा गांव में अपनी मां को अस्पताल ले जा रहे कार सवार मोहनपुर थाना क्षेत्र के हेमजापुर गांव के अखिलेश कुमार की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने व शराब के नशे में मारपीट करनेवाले तीन आरोपितों को जेल भेज दिया गया. सोमवार की रात को सिलौंजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 12:18 AM

बोधगया : सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान सिलौंजा गांव में अपनी मां को अस्पताल ले जा रहे कार सवार मोहनपुर थाना क्षेत्र के हेमजापुर गांव के अखिलेश कुमार की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने व शराब के नशे में मारपीट करनेवाले तीन आरोपितों को जेल भेज दिया गया. सोमवार की रात को सिलौंजा गांव के पास सड़क पर मजमा लगा कर आवाजाही बाधित करने वाले युवकों ने अखिलेश कुमार की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करते हुए मारपीट की थी.

मारपीट की सूचना पर डहेरिया बिगहा के रहने वाले अखिलेश के रिश्तेदार कुछ लोगों के साथ जब मौके पर पहुंचे तो दोनों ओर से भिडंत हो गयी. इसी बीच पहुंची बोधगया थाने की पुलिस ने शराब के नशे में रहे तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया. लेकिन, भीड़ में शामिल लोगों ने पथराव कर दिया. दो गांवों के लोगों के बीच मारपीट की सूचना पर पहुंचे बोधगया सीओ शिवशंकर राय, बीडीओ विनोद कुमार, थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो सहित अन्य पुलिसकर्मियों को पथराव से चोटें आयी.

भीड़ में शामिल लोगों ने गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले व क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद किसी तरह देर रात को माहौल शांत हुआ. इस मामले में बोधगया थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित अखिलेश कुमार ने सिलौंजा के संजय मांझी, जितेंद्र मांझी व अनिल मांझी को नामजद आरोपित बनाते हुए कहा है कि उक्त तीनों ने उनकी मां के गले से सोने की चेन व कान की बाली सहित 30 हजार रुपये छीन लिये हैं. उनके समर्थन में 20-25 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपितों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version